MP Exit Poll 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कल शनिवार को हो चुका है. इसके साथ ही तमाम एग्जिट पोल में एनडीए और इंडिया गठबंधन कितनी-कितनी सीटें जीत रहा है इसको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां लोकसभा की 29 सीटों पर 4 चरणों में मतदान हुआ है. बीजेपी ने जहां मिशन 29 को लक्ष्य बनाकर काम किया है तो वहीं कांग्रेस ने 2019 के प्रदर्शन को सुधारने का दावा किया है. एमपी में तमाम एग्जिट पोल बीजेपी की जीत का इशारा कर रहे हैं.


एमपी में कौन मारेगा बाजी?
एबीपी न्यूज के सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 में से 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठंधन मध्य प्रदेश में एक से तीन सीटें जीत सकता है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिल सकती है तो वहीं इंडिया गठबंधन एक सीट जीत सकता है. न्यूज-9 के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 की 29 सीटें जीत सकती है.


इंडिया गठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलने वाला. सीएनबीसी-टीवी 18 का एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में बीजेपी को 26 से 29 सीटें मिलने का दावा कर रहा है तो यहां इंडिया गठबंधन को 0 से 3 सीटें मिल सकती है. रिपब्लिक भारत के एग्जिट के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं इंडिया 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.


एग्जिट पोल के दावे पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ‘’लोकसभा चुनाव 2024 के आनंददायी और बहुप्रतीक्षित रुझान आना शुरू हो गए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जो कहा था, वो करके दिखाया है. रुझानों में भाजपा, मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटें जीत रही है. मैं अपनी ओर से सभी देश एवं प्रदेश वासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं.’’


यह भी पढ़ें: इंदौर में आयकर का छापा, हवाला कारोबार करने वाली फर्मों से 25 करोड़ की नकदी, सोना, हीरे जब्त