MP Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आने वाले हैं. इस दिन पता चलेगा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का राज होगा या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी. इसको लेकर एबीपी न्यूज सीवोटर के एग्जिट पोल में तस्वीर सामने आई है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. लेकिन इसबीच सवाल ये है कि क्या इस बार बीजेपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का फायदा मिला है या नहीं. आइए जानते हैं.


मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर चंबल में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. एबीपी न्यूज सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक चंबल रीजन की 34 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 26 से 30 सीटें आ सकती हैं. वहीं बीजेपी हाथ महज चार से आठ सीटें लग सकती हैं.


मध्य प्रदेश का EXIT POLL
स्रोत- सी वोटर
रीजन- चंबल
सीट- 34


कांग्रेस-47%
बीजेपी-37%
अन्य-16%



रीजन- चंबल
सीट- 34


कांग्रेस-26-30
बीजेपी-4-8
अन्य-0-2


किस पार्टी को कितनी सीटें?
मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार प्रदेश से कांग्रेस सत्ता के शिखर तक पहुंच सकती है. वहीं शिवराज सरकार की विदाई हो सकती है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एमपी की 230 सीटों की बात करें तो 113 में से 137 सीटें कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं, जबकि 88 से 112 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. वहीं दो से आठ सीटें अन्य को हासिल हो सकती हैं. 


नोट- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


MP Exit Poll Results 2023: बीजेपी या कांग्रेस...मध्य प्रदेश में किसे मिलेगी सत्ता? एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा