MP News: नल जल योजना के तहत पानी नहीं पहुंच पाने की समस्या पर ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब सामने आया है. ग्रामीणों की नाराजगी झेलने के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया और कहा 'हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क तो बन गयी, लेकिन गांववालों को नहीं मिल रहा पानी'.


मध्य प्रदेश में डिंडोरी जिले के दौरे पर पहुंचे स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. कुलस्ते ने कलेक्टर से कहा कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क तो बन गई है, लेकिन गांव वालों को पानी नहीं मिल रहा है. साथ ही कुलस्ते ने ठेकेदारों को डंडा लगाने की बात भी कही है.


दरअसल, स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को नल जल योजना बंद होने के कारण अमरपुर के ग्रामवासियों ने घेर लिया था. ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान नल जल योजना के पाइप लाइन जगह-जगह से टूट फूट गए हैं, जिसके कारण उन्हें पिछले कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों की नाराजगी झेलने के बाद कुलस्ते ने अपना आपा खो दिया और सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से कर डाली. साथ ही ठेकेदारों को डंडा लगाने की बात कर डाली.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं.  


इसे भी पढ़ें:


MP News: एमपी HC और डिस्ट्रिक्ट के जजों की नियुक्ति का नया आदेश जारी, तीन मार्च को करेंगे ज्वाइन


MP News: Congress के सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा की बात को कमलनाथ ने कबूला, जानें क्या कहा?