(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: जबलपुर में फर्जी सैनिक गिरफ्तार,अग्निवीर भर्ती में पैसे लेकर नौकरी दिलाने का दे रहा था झांसा
Jabalpur News: सेना ने फर्जी सैनिक को रेलवे स्टेशन से पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया, आरोपी राहुल सिंह चौहान के पास से कई संदिग्ध सामान बराम हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
Jabalpur News: सेना में अग्निवीर (Agniveer) की भर्ती शुरू होने के साथ ही दलाल भी सक्रिय हो गए हैं. ये दलाल भोले-भाले नौजवानों को अग्निवीर सैनिक बनाने का झांसा देकर उनसे रुपये ऐंठने की फिराक में हैं. जबलपुर (Jabalpur) में आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने सेना की भर्ती में अग्निवीर बनने आए बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पैसे ऐंठने वाले एक फर्जी सैनिक (Fake Soldier) को पकड़ा है. ठग सेना की वर्दी में घूम रहा था, जिसे मिलिट्री इंटेलिजेंस (Military Intelligence) ने दबोच लिया. आरोपी को सूबेदार सेल्वाराजू, हवलदार रविन्दर चौहान, मेजर ए के पाण्डेय एवं सिपाही चन्द्रपाल आदि ने पूछताछ कर थाने पहुंचाया
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
आर्मी की टीम ने पूछताछ के बाद जालसाज को गोराबाजार थाने पहुंचाया. आरोपी के खिलाफ धारा 140, 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि उसने भर्ती के नाम पर कितने लोगों से पैसे लिए थे.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
इस संबंध में टीआई विजय परस्ते ने बताया कि कर्नल अभिजीत पाल जैकब मिलिट्री अस्पताल जबलपुर द्वारा एक लिखित प्रतिवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुप्त सूचना मिली है कि एक व्यक्ति अपने आपको आर्मी का सैनिक बताकर अग्निवीर भर्ती में सम्मिलित होने वाले युवकों से भर्ती के लिए अवैध रूप से पैसों की वसूली कर रहा है. इस गोपनीय सूचना की तस्दीक करने के दौरान संदेही राहुल सिंह चौहान को सेना की वर्दी में रेलवे स्टेशन जबलपुर के पास एक नागरिक से अवैध रकम लेते हुए पकड़ा गया.
खुद को बताया सैन्य स्कूल का कर्मचारी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिग्नल कोर अस्पताल में नौकरी करता है. जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह सिग्नल सैन्य अस्पताल का सेवारत सैनिक नहीं है, बल्कि उसे एक सेवारत सैनिक के माध्यम से सैन्य अस्पताल जबलपुर में प्रवेश मिला जिसके विवरण का सत्यापन किया जा रहा है.
आईडी व सेना की वर्दी बरामद
जालसाज युवक के पास आधारकार्ड, सिग्नल की वर्दी में फोटो, सिग्नल की चीता वर्दी में फौजी गाड़ी के साथ फोटो, कोविड वैक्सीनेशन कार्ड, फौजी जवानों के साथ फोटो आदि सामान बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2-3 दिनों से मंडला रोड स्थित होटल डाल्फिन तिलहरी में रह रहा था, जहां सेना की वर्दी सहित उसका निजी सामान पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
MP Lumpy Virus: उज्जैन में मवेशियों के आवागमन पर लगी रोक, दूध के दाम बढ़ने की आशंका