(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Singrauli News: सिंगरौली में नहीं मिली एंबुलेंस, शव को खाट पर 10 किमी दूर पोस्टमार्टम घर ले गए परिजन
ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर सिंगरौली में इंसानियत को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Madhya Pradesh News: ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर सिंगरौली में इंसानियत को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने से परिजन शव को चारपाई पर लादकर पोस्टमॉर्टम कराने ले गए. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग सुविधा के लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत कोसों दूर है. बताया जा रहा है तियरा गांव के केरहा टोला निवासी आदिवासी महिला जागमती पंडो को रविवार की आधी रात सांप ने काट लिया. सांप के जहर से बैगा महिला की मौत हो गई. परिजनों ने सोमवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस और सरकारी अस्पताल को पहुंचाई.
खाट पर शव रखकर 10 किलोमीटर दूर पोस्टमार्टम कराने ले गए परिजन
मौके पर पुलिस की टीम आई और जांच पड़ताल कर वापस चली गई. परिजनों के सामने शव का पोस्टमार्टम कराने की समस्या थी. उन्होंने कई बार सरकारी एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन दोपहर तक एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी. थक हारकर परिजनों ने शव को खाट पर रखकर ले जाने का फैसला किया. उन्होंने शव को खाट पर रखा और गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर पोस्टमार्टम कराने ले गए. तियरा गांव से पोस्टमार्टम घर करीब 10 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर है.
सरकार के दावे खोखले! सिंगरौली में शव को चारपाई पर लादकर पोस्टमॉर्टम कराने ले गए परिजन, झकझोरने वाला तस्वीर
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) August 1, 2022
शव को चारपाई पर लादकर पोस्टमॉर्टम कराने ले जाते परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है ।@brajeshabpnews @ABPNews pic.twitter.com/fg7mLKMlzR
शहडोल से भी दिल को झकझोर कर देनेवाली तस्वीर आ चुकी है सामने
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के दावे की खोल पहली बार नहीं खुली है. शहडोल से भी दिल को झकझोर कर देनेवाली तस्वीर सामने आ चुकी है. शहडोल में शव वाहन नहीं उपलब्ध होने से परिजनों को महिला का शव बेटों को बाइक पर बांधकर घर से 80 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ा. बताया जाता है कि निजी शव वाहन 5 हजार रुपए की मांग कर रहे थे. बेटों ने पैसे नहीं होने की वजह से बाइक पर शव ले जाने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई.