अब चीन के लहसुन को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति, किसानों की नाराजगी का कांग्रेस ने किया समर्थन
MP News: इंदौर में चीन की लहसुन बंद करने के विरोध में किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों ने सही दाम नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. इस दौरान जीतू पटवारी ने किसानों की मांग को जायज ठहराया.
MP Chinese Garlic News: मध्य प्रदेश के इंदौर में चीन की लहसुन बंद करने के विरोध में किसानों ने जमकर हंगामा किया. नाराज किसानों ने लहसुन के सही दाम नहीं मिलने की वजह से मंडी का गेट बंद कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष जीतू पटवारी भी किसानों के बीच पहुंचे और उनकी मांग को जायज ठहराया. यह मुद्दा कांग्रेस ने विधानसभा में भी उठाने का वादा किया है.
किसानों के आंदोलन की वजह से एक सप्ताह से इंदौर की चोइथराम लहसुन मंडी लगातार बंद हो रही है. किसान चीन की लहसुन की आवक रोकने की मांग उठा रहे हैं. महू से आए किसान राधेश्याम बैरागी ने बताएं कि चीन की लहसुन बाजार में आने की वजह से ₹30000 प्रति क्विंटल की लहसुन 10000 के नीचे आ गई है. इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ आंदोलन- कांग्रेस नेता
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों का समर्थन किया और मौके पर पहुंचकर उनकी मांग सरकार के सामने उठा दी. पटवारी ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो सरकार चाईना का बहिष्कार करते हुए अलग रणनीति बताती है लेकिन जब चुनाव निकल जाते हैं तो चाईना के समान बाजार में लाकर किसानों की कमाई खत्म करती है. सरकार की दोहरी नीति को लेकर अब सड़क से विधानसभा तक आंदोलन जारी रहेगा.
किसानों की समस्या पर ध्यान दे रही है सरकार- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सरकार किसानों के साथ हैं और किसानों की किसी भी समस्या को दूर करने में सरकार पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी फसल के दाम पूरे प्रदेश में किसानों को प्रभावित करते हैं मगर केवल एक ही मंडी में आंदोलन क्यों किया जा रहा है? इसकी वजह पता लगाई जा रही है.
किसानों की समस्या को दूर किया जाएगा. मध्य प्रदेश में किसानों की सरकार है और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि कमलनाथ सरकार किसानों को कर्ज माफी के नाम पर सबसे बड़ा धोखा दिया था.
ये भी पढ़ें: 'लड़की बरामद करने पर 29 हजार खर्च आया', परिजनों से रिश्वत लेते उप निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा