Mp Tomato Price News: इन दिनों टमाटर की खेती करने वाले किसानों के हाल-बेहाल हैं. खेतों से मंडी तक टमाटर लाने के लिए किसान को 170 रुपये प्रति कैरेट भाड़ा देना पड़ता है, जबकि टमाटर 150 रुपये कैरेट में ही बिकता है. किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सब्जी मंडी में भी मांग और पूर्ति के अनुसार सब्जियों के भाव रहते हैं. इन दिनों टमाटर की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 


एक कैरेट का 170 देना पड़ता है भाड़ा


एमपी के अलावा महाराष्ट्र से बड़ी तादाद में टमाटर की मंडियों में आवक हो रही है. सब्जी व्यापारी अल्ताफ खान के मुताबिक टमाटर थोक बाजार में 5 रुपये से लेकर 10 रुपये किलो तक बिक रहा है. व्यापारियों के मुताबिक किसानों को एक कैरेट टमाटर महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश की मंडी में लाने के लिए 170 रुपये भाड़ा देना पड़ता है जबकि टमाटर 150 रुपये के रेट में बिकता है. 1 कैरेट में 22 से 23 किलो तक टमाटर रहता है. व्यापारियों के मुताबिक इन दिनों बाढ़ की वजह से टमाटर के परिवहन में भी दिक्कत आ रही है.


इसके अलावा टमाटर की मांग भी बाजार में कम है जिसके कारण भाव लगातार गिरता जा रहा है. इसका खामियाजा टमाटर की खेती करने वाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है. टमाटर के थोक व्यापारी मकसूद खान के मुताबिक किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. टमाटर का धंधा कच्चा है. टमाटर को अधिक दिन तक नहीं रखा जा सकता है जिन व्यापारियों ने महंगे दाम पर टमाटर के सौदे कर लिए हैं, उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. टमाटर के दाम इतने कम हैं कि मंडी में घूमने वाले मवेशियों का पेट भी टमाटर से भरा जा रहा है. 


सलाद और सब्जी की जान है टमाटर


टमाटर के फायदे की बात की जाए तो इसकी लंबी फेहरिस्त तैयार हो सकती है. टमाटर का मुख्य रूप से उपयोग सब्जियों के साथ-सथ सलाद के रूप में किया जाता है. बारिश के दिनों में टमाटर की डिमांड कम हो जाती है. वर्तमान में मध्यप्रदेश में बाढ़ की वजह से सब्जियों के दाम में उछाल है मगर टमाटर की डिमांड नहीं होने की वजह से वहां बेहद कम दाम है.


Sagar News: बीना में बाढ़ पीड़ित किसानों से बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- संकट से पार लगाने आया है तुम्हारा मामा


Indore News: जमानत दिलाने के नाम पर महिला कांस्टेबल ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार