Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले के सनावद में किसान अपने साथ हुई ठगी को लेकर परेशान हैं. किसान लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. बीते कई दिनों से सरकारी ऑफिस के चक्कर काट रहे किसानों ने अब मजबूर होकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया है. जिले में एक स्थानीय मंडी व्यापारी द्वारा करीब 200 किसानों से चने की उपज को लेकर करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी हुई है, जिसको लेकर किसानों ने यह अर्धनग्न प्रदर्शन किया है.


बता दें सनावद कृषि उपज मंडी के व्यापारी अनिल मालाकार चने की उपज खरीदकर फरार हो गया है. इस वजह से किसान अब प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले नौ दिनों से बकाया राशि के लिए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. धरने के नौवें दिन किसानों ने अनूठा प्रदर्शन किया और तहसील ऑफिस के सामने अर्धनग्न होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.


200 किसान हुए प्रभावित
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए 202 किसानों के चने की राशि जल्द दिए जाने की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया कि "27 मई से किसान मंडी कार्यालय में धरना देकर बैठे हैं, लेकिन न ही मंडी प्रशासन और न ही इंदौर से आए मंडी आयुक्त द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया. मंडी द्वारा मंडी प्रांगण के बाहर व्यापारियों को अवैध रूप से खरीदी करने का लाइसेंस दिया गया है. इसके बाद धड़ल्ले से किसानों का माल औने-पौने दाम में खरीदा जा रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए."


किसानों ने दी चेतावनी
मंडी द्वारा जो 4.77 करोड़ रुपये का धोखा हुआ है, वह सात रुपये की ब्याज दर से जोड़कर मंडी एक्ट के तहत किसानों को दिलवाया जाए. किसानों ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई, तो हमारे परिवार की महिलाएं एसडीएम ऑफिस में जाकर एसडीएम को चूड़ी भेंट करेंगी. किसान महासंघ के रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि किसान अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई भी प्रशासन का अधिकारी या जवाबदारी विभाग आगे होकर किसानों को संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे रहा है. इस कारण किसानों का आंदोलन 10वें दिन भी जारी है. किसानों ने तहसीलदार अंतर सिंह कनेश को अपना ज्ञापन सौंपा है.




ये भी पढ़ें: पुरानी सहेलियों ने फिल्मी अंदाज में एक दूसरे पर चलाए चाकू, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर हुआ विवाद