MP Weather Forecast: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मध्यम और भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट किया है. एमपी में बारिश से किसानों को थोड़ी राहत पहुंची है. ऐसा माना जा रहा है कि एमपी में लगातार हो रही बारिश से जलस्तर भी ऊपर उठेगा. बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव वाला क्षेत्र तेज तीव्र होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है, इससे प्रदेश के हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. प्रदेश के कई जिलों में किसानों की फसलों पर बारिश नहीं होने से काफी बुरा असर पड़ा है. मौसम विभाग में नया सिस्टम सक्रिय होने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, शहडोल, अनूपपुर, खंडवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, उमरिया, बैतूल, नरसिंहपुर में भारी बारिश की पूरी संभावना है.
बारिश को लेकर 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इसके अलावा सीधी, सिंगरौली, कटनी, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, बड़वानी, धार, इंदौर, हरदा, नर्मदा पुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में भी मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार (15 सितंबर) को भारी बारिश को लेकर 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 15 से 17 सितंबर मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
अगली फसल में मिलेगा फायदा
बारिश से हुए फसलों के नुकसान का जिक्र करते हुए किसान संजय पटेल ने बताया कि सोयाबीन की फसल में किसानों को 10 से 70 फीसदी तक नुकसान उठाना पड़ा है. जिन किसानों ने बाद में फसल की बुवाई की थी, उन्हें भी नुकसान पहुंचा है. किसान पटेल के मुताबिक अभी वर्षा होने की वजह से आने वाली फसल को इससे फायदा पहुंचेगा. बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: MP Train Alert: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी समेत 30 ट्रेनें रद्द, जानें-पूरी डिटेल