Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को एक और मादा चीता वीरा को खुले जंगल में छोड़ा गया है. कूनो प्रबंधन ने बताया कि वीरा को नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ा गया है, जिसे पीपलवाड़ी जोन में घूमने आने वाले पर्यटक देख सकेंगे. अब कूनो के खुले जंगलों में तीन चीता हो गए हैं, जिसमें दो नर और एक मादा है. इससे पहले छोड़े गए चीता अग्नि और वायु अलग-अलग घूम रहे हैं.


तीन दिन पहले ही दो नर चीतों अग्नि और वायु को भी नेशनल पार्क के अहेरा पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत पारोंड वन रेंज में छोड़ा गया है. बुधवार की शाम अग्नि की लोकेशन देवखो के जंगली क्षेत्र में मिली, जहां कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पर्यटकों को भी अलर्ट किया गया है. पर्यटकों को प्रबंधन की ओर से कहा गया कि ज्यादा आगे न जाएं, यहां चीतों की लोकेशन ट्रैक की गई है. चीतों को जंगल में छोड़ा जाना 'चीता पुनरुत्पादन परियोजना' का हिस्सा है. इसके चलते अब पर्यटक निर्दिष्ट क्षेत्र में इन चीतों को देख सकेंगे.  


50 लग्जरी टेंट सिटी में रुके पर्यटक

कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाले चीता उत्सव में देश-दुनिया से पर्यावरण और वन्यजीव विशेषज्ञ आ रहे हैं. पर्यटकों के लिए कूनो नेशनल पार्क में 50 लग्जरी टेंट सिटी तैयार किए गए हैं, जिसमें पर्यटक रुक रहे हैं. टेंट सिटी में पैरासिलिंग, हॉट एयर बैलून, फ्री फ्लाइटस, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे, साइट की सुविधा भी है. 

कूनो में बनेगी देश की पहली चीता सफारी
कूनो नेशनल पार्क विंध्याचल पर्वत के उत्तरी किनारे पर स्थित है और इसका क्षेत्रफल 344.686 वर्ग किमी का है. इसका नाम चंबल नदी की एक सहायक नदी के नाम पर रखा गया है. वहीं अब कूनो नेशनल पार्क में देश की पहली चीता सफारी बनने बनने जा रही है. यहां पर पर्यटकों के लिए सेसईपुरा में कूनो नदी क्षेत्र को शामिल कर चीता सफारी विकसित की जाएगी. इसका प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास भेजा गया था, जिसे कूनो फेस्टिवल के पहले स्वीकृति मिल गई है. अब जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.



MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल पर आया ये अपडेट