SAGAR News:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार ने स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने और प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. हरेक जिले में स्कूलों का चयन हुआ है. सागर (SAGAR) जिले के नरयावली (Naryauli) के सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) में एक शिक्षिका द्वारा स्कूल के बाबू को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. पिछले पांच दिन के भीतर जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक की मारपीट की यह दूसरा मामला है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षिका बाबू को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है. जवाब में बाबू ने भी शिक्षिका पर हाथ उठा दिया, हालांकि वीडियो बना रहे शख्स ने बीच-बचाव किया.  वीडियो में दोनों एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.


बाबू ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
गाली-गलौज की आवाज सुनकर स्कूल के छात्र व अन्य शिक्षकों की मौके पर भीड़ लग गई. इसके बाद बाबू महेश जाटव ने स्कूल की प्राचार्य आशा जैन से शिकायत दर्ज कराई कि शिक्षक नीता विश्वकर्मा ने उसे थप्पड़ मारा है. इस पूरी घटना का वीडियो उपलब्ध कराते हुए बाबू ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं महिला शिक्षक नीता विश्वकर्मा ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि बाबू ने एक तो काम नहीं किया और ऊपर से गाली लेकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.


जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक का कहना है कि रात 8 बजे तक दोनों पक्षों ने आकर अपनी बात रखी है. जांच के बाद संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नीता विश्वकर्मा नरयावली संकुल के स्कूल में पदस्थ हैं.


एक प्रभारी प्राचार्य और महिला शिक्षक में हुई थी मारपीट
पांच दिन पहले सागर जिले के देवरी विकासखंड के रसेना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका विनीता धुर्वे और प्रभारी प्राचार्य  हरगोविंद जाटव के बीच विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षिका ने शिक्षक की चप्पल से पिटाई कर दी.  दोनों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने दोनों का स्कूल से ट्रांसफर कर दिया था.


यह भी पढ़ें:


MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी- हथिनी की अनूठी प्रेम कहानी, 58 साल की 'अनारकली' से 'सलीम' को हुआ इश्क


MP News: अब फिर से बहुरेंगे बुधनी के खिलौना कारीगरों के दिन, भोपाल, नर्मदापुरम रेलवे स्टेशनों पर सरकार लगाएगी स्टॉल