Ramlala Pran Pratishtha: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंत्री करण सिंह वर्मा उत्साहित, लोगों से की ये भावुक अपील
Ram Mandir Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि 500 वर्ष बाद यह पल आया है. उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि यह पल मेरे सामने आया है.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के मंदिर में 500 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार रामलाल विराजमान होने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक पल को लेकर पूरा देश खुशी से झूम रहा है. इस उत्सव को सभी अपने-अपने तरीके से यादगार बनाने के लिए प्रयासरत हैं. प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर एबीपी संवाददाता ने जब प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से चर्चा की. चर्चा के दौरान बात करते-करते मंत्री करण सिंह वर्मा की आंखें नम हो गई.
बता दें, वर्ष 1992 में अयोध्या के राम मंदिर के कार सेवक के रूप में अयोध्या जाने के लिए हर कोई ललायित था. इसी कड़ी में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा भी अपने सार्थियों के साथ अयोध्या जाने के लिए निकल थे. इछावर विधानसभा से 8 बार के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी विधायक रहते वर्ष 1992 में कार सेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे थे. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के साथ इछावर विधानसभा से 15-20 कार सेवक अयोध्या के लिए रवाना हुए थे. अब मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो वे बहुत खुश है.
'रामलला को लेकर मन में था जुनून'
अपने राजनीतिक करियर और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा करते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि "पहली बार वर्ष 1985 में इछावर विधानसभा से विधायक बने थे, जबकि दूसरी बार 1990 में वह यहां से चुने गए. वर्ष 1992 में अयोध्या के कार सेवक के रूप में जाना था. विधायक रहते क्षेत्र की जिम्मेदारी थी, साथ ही घर में बच्चे छोटे-छोटे थे. मन में ठान लिया था कि अयोध्या जाना है." उन्होंने कहा कि "इस दौरान परिवारजन थोड़ा निराश थे, लेकिन मेरी जिद थी अयोध्या जाना है. मेरे मन में रामलला को लेकर एक जुनून था. अपने 15-20 साथियों के साथ अयोध्या के लिए निकल पड़े."
'500 वर्ष बाद आया यह पल'
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि "500 वर्ष बाद यह पल आया है." उन्होंने कहा कि "मैं खुशनसीब हूं कि यह पल मेरे सामने ही आया है. 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में रामलला विराजेंगे, इससे बड़ी खुशी कुछ हो ही नहीं सकती." करण सिंह वर्मा ने कहा कि "रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मेरा घर भी दीपों की रोशनी से जगमगाएगा."
'प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित'
मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खासे उत्साहित हैं. करण सिंह वर्मा ने बताया कि "22 जनवरी को मेरा घर से रोशनी और दीपों से झिलमिला उठेगा." राजस्व मंत्री वर्मा ने इछावर विधानसभा के समस्त नागरिकों से अपील की है कि "इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने घरों पर दीपों की रोशनी से जगमगा दें."
ये भी पढ़ें:
Kuno National Park: नए शावकों के जन्म से कूनो नेशनल पार्क में बढ़ी रौनक, 18 हो गई चीतों की संख्या