Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कमला राजा अस्पताल में देर रात भीषण आग लग गई. यहां एसी फटने से महिला लेबर यूनिट में आग भड़की. हादसे के बाद मरीजों को तुरंत दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया गया. फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. कलेक्टर रुचिका सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.


हादसे के समय उस वार्ड में 16 मरीज भर्ती थे. साथ ही आसपास के वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे. हादसे के बाद सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में शिफ्ट किया गया. आग लगने की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद वार्ड की खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया. फिलहाल सभी मरीज सुरक्षित हैं.





मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां
ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि हमें अस्पताल के लेबर वार्ड में आग लगने की सूचना मिली और हमने तुरंत छह स्टेशनों को सूचित किया. इसके बाद दमकल कि दो गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया.


शीशा तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर
एक प्रत्यक्षदर्शी ने एएनआई को बताया, "रात के करीब डेढ़ से दो बजे का समय था. लोग बाहर सो रहे थे, तभी हमने डॉक्टरों और अन्य लोगों से आग लगने की चीखें सुनीं. हमारा मरीज आईसीयू में था और हम डर गए थे. जब हमने खिड़की से देखा, तो मरीज अंदर फंसे हुए थे. हमने धुआं बाहर निकालने और उन्हें बाहर निकालने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करके शीशा तोड़ा."


सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सहायक अधीक्षक डॉ. रीता मिश्रा ने कहा, "मुझे एक डॉक्टर ने आग लगने की सूचना दी. हम अस्पताल पहुंचे और सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारियों को भी बुलाया. हर जगह बहुत धुआं था, लेकिन किी तरह मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया." 


भाई दूज को लेकर हर्षा रिछारिया हुईं ट्रोल, नया वीडियो जारी कर कहा- 'नीचा दिखाने से पहले...'