Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में घासपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-11 में बनाए गए घरेलू गैस के एक अवैध गोदाम में बुधवार (27 दिसंबर) की देर शाम आग लग गई. आग लगने के बाद गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों में धीरे-धीरे विस्फोट होने लगे. हालांकि, समय रहते आसपास के घरों को क्षेत्रवासियों के सहयोग से खाली करा लिया गया था. साथ ही मौके पर जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति को नियंत्रित करने में लग गई थी. करीब 7:45 बजे लगी आग पर रात 12 बजे काबू पाया गया. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से गोदाम सहित बगल के मकान के आगे के हिस्से को ढहाया, तब जाकर फायर ब्रिगेड की टीम अंदर की आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो लोगों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है. फिलहाल प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र की बिजली काट दी है, साथ ही मलबे से गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला जा रहा है. बता दें यहां अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडरों को स्टोर करके रखा जाता था और उन्हें ऊंची कीमत पर ब्लैक करके बेचा जाता था. वहीं दूसरे सिलेंडर में भी इन्हें खाली किया जाता था. मिली जानकारी के अनुसार दूसरे सिलेंडर में गैस रिफिल करने के दौरान ही एक सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान आग बुझाने की कोशिशें की जाने लगी, लेकिन इस बीच आग बढ़ने से गोदाम में रखे सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा और आग बेकाबू हो गई.
40 से अधिक सिलेंडर हुए ब्लास्ट
हादसे के समय इस गोदाम में 100 से अधिक सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए थे, जिनमें से करीब 40 से अधिक सिलेंडरों में आग लगने के दौरान ब्लास्ट हो गया. हर एक ब्लास्ट के साथ आग और भीषण होती गई, साथ ही इसकी आवाज से पूरे क्षेत्र के लोग डर गए. आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड सहित नगर निगम के पांच टैंकरों की मदद से टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि देर शाम करीब 7:45 बजे लगी आग के लगभग आधे घंटे तक आसपास के रहवासियों ने लगातार फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंची. इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
कई बार की गई है शिकायत
वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी बलराम राठौड़ ने वहां मौजूद भीड़ को संभाला और लोगों को बाहर निकलवाया. स्थानीय पार्षद असलम खोकर का कहना है कि राजेश पवार नाम के व्यक्ति के घर में यह घटना हुई है. यह व्यक्ति डिलीवरी बॉय है और लगभग सभी कंपनियों के गैस सिलेंडरों की सप्लाई करता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी कंपनी से अधिकृत था या नहीं. वहीं लोगों ने कई बार इसे समझाया और कई बार इसकी शिकायत भी प्रशासन से की गई, लेकिन फिर भी इसने अपना अवैध कारोबार बंद नहीं किया. खंडवा डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने से लगी आग की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिली है कि 7 लोगं घायल है, जिनमें दो लोग गंभीर हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.अब जांच की जा रही है कि आग क्यों और कैसे लगी?