MP Fire News: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े किराना मार्केट में लगी आग, करोड़ों रुपये का नुकसान, व्यवसाइयों में मचा हड़कंप
Madhya Pradesh Fire: एमपी के सबसे बड़े होलसेल किराना मार्केट सियागंज में बीती रात आग लगी. बुधवार देर रात लगी आग के कारण व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े किराना मार्केट में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से व्यापारियों का करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. यह आग इंदौर के बीच बाजार स्थित सियागंज मार्केट में लगी. इंदौर में बीती रात एक बड़ा अग्निकांड हो गया, जिसमें एक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. दरअसल ये मामला इंदौर के सियागंज बाजार का है जहां एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. यह आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान और सामान को अपने चपेट में ले लिया.
एमपी के सबसे बड़े होलसेल किराना मार्केट सियागंज में बीती रात आग लगी. बुधवार देर रात लगी आग के कारण व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. दुकानों में ही तेल के अलावा अन्य किराने का सामान रखा था, जिससे आग पर काबू पाने में बड़ी परेशानी हुई. 8 घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सियागंज मार्केट में आग लगने की खबर मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे.
3 दुकानें को लिया चपेट में
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये रात करीब 3:00 बजे आग लगी थी और सबसे पहले गौतमपुरा वाले की दुकान से धुआं उठता हुआ नजर आया. इस दुकान में केमिकल रखा गया था. रात में ही दुकान संचालक और फायर पीढ़ी को खबर मिल गई थी, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा और आग तेजी से फैल गई. ये आग कुछ ही देर में ईश्वर दास भाईचंद किराना दुकान वाले फूलचंद चाय व कॉफी की दुकान में फैल गई और दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
फायरकर्मियों दुकानों के शटर को तोड़कर आग बुझाई. आग बुझाने में करीब 4,00,000 लीटर पानी और फोम लगाया गया. इधर आग फैलने की खबर जैसे ही व्यापारियों को मिली व्यापारी तुरंत अपने दुकानें पर पहुंच गए. जिन दुकानों में आग लगी थी उसके पड़ोस की दुकानों को तुरंत खाली कराया गया. स्थानीय रहवासियों ने भी इस काम में व्यापारियों की मदद की. हालांकि दमकलकर्मियों ने दूसरी दुकानों को नुकसान न हो इसकी पूरी कोशिश की.