MP Vijaypur Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए मतदान से एक दिन पहले फायरिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. अब इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से डीएम और एसपी को हटाने की मांग की है.
दरअसल, विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग हुई है. बाइक से आए 9 बदमाशों ने आदिवासी लोगों को धमकाया. उसके बाद विवाद होने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पहले उसकी पिटाई करने केबाद पुलिस के हवाले कर दिया.
यह घटना सोमवार रात 10 बजे ढोढर थाना क्षेत्र के धनाचया गांव की है. थाने पर बीजेपी और कांग्रेस के लोग इकट्ठा हो गए. कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
13 नवंबर को होगा मतदान
एमपी के विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वजह से क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू है. सोमवार शाम 5 बजे ही प्रचार थम गए. यहां पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है.
जानें, क्यों हुई फायरिंग?
विजयपुर फायरिंग में घायल प्रकाश और हरविलास ने बताया कि रात में कुछ लोग बाइक से आए. सभी के हाथ में बंदूक थी. आते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. वोट बीजेपी के पक्ष में डालने को कहा. मना किया तो ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. सूचना पर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए. इस बीच फायरिंग में शामिल एक आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.