जबलपुर में एयर एंबुलेंस तो बालाघाट में चॉपर रहेगा तैनात, जानें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कितने बजे तक डाले जाएंगे वोट?
Lok Sabha Election 24: छह सीटों पर जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, सीधी और शहडोल के लिए 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
MP Lok Sabha Election 24: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बालाघाट सहित 6 सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को एक करोड़ 13 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार नक्सल प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा. जबकि बाकी जगहों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इन सभी 6 सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार प्रदेश के छह लोकसभा क्षेत्रों जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, सीधी और शहडोल में शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक स्वतंत्र और निष्पक्ष पहले चरण के चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक हेलिकॉप्टर और जबलपुर में एक एयर एंबुलेंस तैनात की गई है. छह निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 है. इनमें से 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
सभी सीटों पर हुआ जमकर चुनाव प्रचार
महाकौशल और विंध्य इलाके की छह लोकसभा सीटों पर पिछले एक माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर चुनाव प्रचार किया.
बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला, विवेक बंटी साहू को छिंदवाड़ा, राजेश मिश्रा को सीधी, आशीष दुबे को जबलपुर, हिमाद्री सिंह को शहडोल और भारती पारधी को बालाघाट से अपना केंडिडेट बनाया है.
वहीं,कांग्रेस ने जबलपुर से दिनेश यादव, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, बालाघाट से सम्राट सारस्वर, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम,शहडोल से फुन्दे लाल मार्को और सीधी से कमलेश्वर पटेल को अपना टिकट दिया है.इन सभी 6 सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच ही है.
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में, पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के चुनाव क्रमशः 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होंगे.साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एमपी की 29 में से 28 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को सिर्फ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से संतोष करना पड़ा था, जहां से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ विजयी हुए थे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में BJP ने शुरू की दूसरे चरण की तैयारी, PM मोदी की सभा से पहले उदयपुर में अमित शाह का रोड शो