Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अमेरिका (USA) से दूसरी शादी करने के लिए आए एक युवक के घर में शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को जमकर हंगामा हुआ. दूसरी शादी की जानकारी मिलने पर विदिशा में रह रही पहली पत्नी ससुराल आ गई और उसने पति पर प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


पुलिस के अनुसार पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि पति ने उसे अमेरिका ले जाकर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया था. इसके बाद से वह चार साल से अपने मायके में रह रही है. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. आधारताल थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक, शैली की शिकायत पर पति अमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप
जबलपुर के महाराजपुर इलाके के पुनीत नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमन श्रीवास्तव पेशे से इंजीनियर हैं. पुनीत मौजूदा समय में अमेरिका में जॉब कर रहे हैं. उनकी पत्नी शैली श्रीवास्तव आपसी झगड़े की वजह से विदिशा में अपने मायके में रह रही थी. इस बीच अमन कुछ दिन पहले ही अमेरिका से जबलपुर आए. इसी बीच उनकी पत्नी शैली को किसी ने सूचना दी कि अमन दूसरी शादी कर रहे हैं, तो वह विदिशा से जबलपुर आ गईं और अधारताल थाने में पति के खिलाफ शिकायत दी. 


साल 2005 में हुई थी शादी
शैली ने पति अमन पर प्रताड़ित करने और बिना तलाक हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. पुलिस शिकायत दर्ज कर शैली के साथ अमन के घर पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह केवल प्रताड़ना का मामला है या अमन सचमुच में दूसरी शादी कर रहा था. अधारताल पुलिस ने बताया कि शैली श्रीवास्तव (43साल) का विवाह 16 फरवरी 2005 को सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार अमन श्रीवास्तव के साथ हुआ था. तब वह भोपाल में नौकरी कर रहा था. बाद में कंपनी ने अमन का नोएडा और बेंगलुरू तबादला कर दिया. तब शैली उसके साथ थी और उनका एक बेटा भी हुआ. वहीं शैली जब मायके आईं तो अमन को कंपनी ने अमेरिका भेज दिया.


इसके बाद वह कुछ महीनों बाद शैली को भी अमेरिका ले गया और वहां उसे बेटी हुई. महिला का आरोप है कि अमन ने 23 नवंबर 2019 में बच्चों को अपने पास रखकर उसे घर से भगा दिया. परेशान शैली अमेरिका में उसके मौसेरे भाई के पास रही और कुछ दिन बाद भारत लौट आई. कुछ दिन ससुराल में रहीं फिर मायके विदिशा चलीं गईं. शैली का आरोप है कि अमन शनिवार को दूसरा विवाह करने वाला था जिसकी सूचना मिलने पर वह यहां आई है.



ये भी पढ़ें:


MP CM Name: एमपी में सीएम के नाम पर फंसा पेंच! अब ये बड़े नेता लगाएंगे नैया पार!