(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: दतिया में पूर्व पुलिसकर्मी के पांच मंजिला मकान को डायनामाइट से गिराया, आखिर क्यों हुई कार्रवाई?
MP News: दतिया में आई बाढ़ के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 4 दिन पहले दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी थी. दो लोगों को मलबे से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया था.
MP Building Demolition: दतिया में बगैर एनओसी के बने पांच मंजिला मकान पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. मकान को डायनामाइट का इस्तेमाल कर गिरा दिया. पड़ोसियों ने मकान में दरार पड़ने की शिकायत की थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सुरक्षित तरीके से पांच मंजिला मकान को गिराने का फैसला लिया. राजघाट तिराहे के पास पूर्व पुलिसकर्मी राजकुमार पाठक ने बिना मंजूरी लिये पांच मंजिला मकान बना लिया था. मकान की नींव काफी कमजोर हो गयी थी. आसपास के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया था. जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गयी.
राजकुमार के पड़ोसियों ने प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर फौरान मकान खाली करवाया. पूर्व पुलिसकर्मी ने जिम के लिए मकान को किराये पर दे दिया था. कमरों में लाखों रुपये की फिटनेस मशीन लगी थी. प्रशासन ने जिम संचालक को फिटनेस मशीन भी हटाने का मौका नहीं दिया. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए डायनामाइट लगाकर अमले ने पांच मंजिला मकान ध्वस्त कर दिया. मालूम हो कि बाढ़ के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 4 दिन पहले दतिया में दर्दनाक हादसा हुआ था.
बगैर एनओसी लिए बना लिया था 5 मंजिला मकान
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) September 15, 2024
- कमजोर थी नींव, आ गई थी दरारें, प्रशासन ने डायनामाइट लगाकर गिराया pic.twitter.com/z1TgtGk89Y
डायनामाइट से गिराया गया पांच मंजिला मकान
400 साल पुरानी दीवार भरभराकर गिर गई थी. दीवार के मलबे में 9 लोग दब गए थे. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. दो लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया. मृतकों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल थे. मलबे में 55 वर्षीय निरंजन वंशकार, पत्नी ममता निरंजन, राधा पिता निरंजन, सूरज पिता निरंजन, शिवम पिता निरंजन, किशन पिता पन्नालाल, प्रभा पत्नी किशन, मुन्ना पिता खित्ते वंशकार, आकाश पिता मुन्ना वंशकार दब गए थे. घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है. जर्जर मकानों को चिन्हित किया जा रहा है. प्रशासन लोगों से जर्जर मकानों को खुद से तोड़ने की भी अपील कर रहा है. इसी कड़ी में पांच मंजिला मकान को गिराया गया है.
ये भी पढ़ें-
MP में निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, उद्योगपतियों को आमंत्रित करने कोलकाता जाएंगे सीएम मोहन यादव