Jabalpur News: महिला सिपाही (Female Constable) से बलात्कार (Rape) के आरोप में फरार चल रहे एक थाना प्रभारी पर जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (Jabalpur SP Siddhartha Bahuguna) ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है. बता दें कि थाना प्रभारी संदीप अयाची (Sandeep Ayachi) इसके पहले भी यह नरसिंहपुर जिले में तैनाती के दौरान बलात्कार के प्रकरण में जेल की हवा खा चुका है.
अधिकारी की करतूत से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार
समाज में पुलिस की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. उसके कंधों पर जनता की सेवा, सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जबलपुर के पुलिस महकमे में एक थाना प्रभारी संदीप अयाची एक ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें अपनी करतूतों की वजह से आज चोरों की तरह पुलिस से बचना पड़ रहा है. इस शातिर पुलिस अधिकारी का जुर्म इतना बड़ा है कि पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए इस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया है.
आरोपी को ठूंढ़ने में पुलिस रही नाकाम
दरअसल अयाची पर एक महिला ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है, इस मामले में उसके खिलाफ हुई एफआईआर के बाद से ही अयाची फरार चल रहा है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है. बुधवार शाम को पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीआई अयाची की गिरफ्तारी पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अयाची ने अग्रिम जमानत लेने का भरसक प्रयास किया था, लेकिन न्यायालय ने उसकी सारी दलीलों को सिरे से खारिज करते हुए उसकी जमानत को नामंजूर कर दिया था. जिसके बाद वह फरार हो गया.
प्रेमिका ने लगाया बलात्कार का आरोप
जबलपुर में अयाची और उसकी महिला आरक्षक प्रेमिका का इजहार-ए-दर्द किसी से छिपा नहीं है. महिला आरक्षक ने आरोप लगाया कि अयाची ने उसके साथ बनारस जाकर झूठी शादी का स्वांग रचकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. एफआईआर दर्ज कराने के बाद महिला आरक्षक ने अयाची से मिलने की कोशिश की थी, इसके लिए वह उसके घर भी पहुंची, लेकिन उसके परिजनों ने उसे बहाना बनाकर वहां से भगा दिया.
यह भी पढ़ें: