Ujjain Rainfall: इंदौर, देवास और उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. शिप्रा नदी के घाटों पर पानी  आ जाने से जिला प्रशासन ने पूजा अर्चना पर रोक लगा दी है.


माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शिप्रा नदी का जलस्तर और बढ़ेगा. बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है. सुरक्षा कर्मियों को घाटों पर तैनात कर दिया गया है. अनाउंसमेंट कर घाटों के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है. 






उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शिप्रा नदी उफान पर होने की वजह से धार्मिक कार्यों में रुकावट पैदा हो गयी है. जिला प्रशासन का अमला घाटों के आसपास नजर रख रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. शिप्रा नदी में पानी का उतार-चढ़ाव जारी है. पानी बढ़ने से घाटों के आसपास मंदिरों में भी जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई थी.


कलेक्टर ने किया शिप्रा के घाटों का निरीक्षण


कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शिप्रा नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. स्वयं घाटों का निरीक्षण करने के लिए शिप्रा तट पर पहुंचे थे. शिप्रा नदी का छोटा पुल जलमग्न होने की वजह से मार्ग को रोक दिया गया है. इंदौर और देवास में हो रही बारिश पर भी जिला प्रशासन की नजर है.


बाढ़ के खतरे से श्रद्धालुओं को कर रहे अलर्ट


होमगार्ड के सुरक्षाकर्मियों को घाटों पर तैनात किया गया है. दूरबीन के जरिए भी घाटों पर काफी दूर तक नजर रखी जा रही है. श्रद्धालुओं को अनाउंसमेंट के माध्यम से भी सतर्क किया जा रहा है. बताया जाता है कि तीन दिनों में दो बार शिप्रा नदी का जलस्तर ऊपर नीचे हुआ है.


Watch: खरगोन में तीन घंटे की बारिश से हाहाकार? बांकुर नदी की बाढ़ में बह गया नगरपालिका का टैंकर