Watch: उज्जैन संभाग में कई नदियां उफान पर, कई शहरों से संपर्क टूटा, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
MP Flood Situation: उज्जैन संभाग में लगातार बारिश की वजह से चंबल, गंभीर, शिप्रा, शिवना, कालीसिंध नदी उफान पर हैं और कई शहरों से उज्जैन सहित अन्य शहरों का संपर्क टूट गया है.
Ujjain Flood Situation: उज्जैन और इंदौर सहित आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. उज्जैन में शिप्रा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि चंबल नदी भी तूफान पर है. इसके अलावा गंभीर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से उज्जैन-बड़नगर के बीच संपर्क टूट गया है. मध्य प्रदेश को गुजरात से जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे पर भी जल जमाव के कारण मार्ग अवरुद्ध है.
धार्मिक नगरी उज्जैन में बारिश के कारण शिप्रा नदी लगातार 24 घंटे से उफान पर चल रही है. इसके अलावा चंबल नदी का जलस्तर भी ऊपर उठ गया है. इसी प्रकार गंभीर नदी में पानी बढ़ जाने की वजह से मार्ग बंद कर दिया गया है. नदियों के आसपास बने पुलों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जिन निचली बस्तियों में जल जमाव का हालत निर्मित हुए हैं वहां पर लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.
इसके अलावा जल जमाव वाले स्थानों की बिजली पिछले 24 घंटे से बंद है. यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले 24 घंटा तक हालात सामान्य होने की उम्मीद नहीं है. उज्जैन के प्रेम नगर में रहने वाली सुनीता बाई ने बताया कि बाढ़ की वजह से उनका काफी नुकसान हो गया है. पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है. घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त हो गया है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का मुताबिक बाढ़ वाले स्थान पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ-साथ उन्हें वैकल्पिक स्थान पर भेजा जा रहा है. उनके लिए भोजन आदि आवश्यक इंतजाम भी लगातार किए जा रहे हैं.
मंदसौर की शिवना नदी में बाढ़
मंदसौर की शिवना नदी में भी तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. नदी के आसपास निवास करने वाले ग्रामीणों को अलर्ट पर रखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ पर नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह बाढ़ वाले इलाकों से दूर रहे.
शाजापुर में 5 इंच से ज्यादा बारिश, नदियां उफान पर
शाजापुर में भी पिछले 24 घंटे में 5 इंच बारिश दर्ज की गई है शाजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण चिल्लर, कालीसिंध नदी उफान पर है. हालांकि प्रमुख मार्ग से वाहनों की आवाजाही अभी अवरुद्ध नहीं हुई है. जिला प्रशासन द्वारा यहां भी नदी के जल स्तर पर लगातार निगाह रखी जा रही है.