MP Flood: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में लगातार हो रही बारिश (Rain) की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. उज्जैन की शिप्रा नदी (Shipra River) में बाढ़ की वजह से सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. इसके अलावा गंभीर नदी (Gambhir River) में जल स्तर बढ़ने के बाद डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं. मंगलवार से ही उज्जैन और इंदौर में जोरदार बारिश का दौर चल रहा था. देर रात में तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए.

 

उज्जैन की शिप्रा नदी के छोटे पुल और आस-पास के सारे घाट डूब गए हैं. घाटों पर स्थित मंदिर में भी जलमग्न हो गए हैं. उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घाट पर आवागमन रोक दिया गया है. पुलिस बल को तैनात करते हुए घाट के आस-पास रहने वाले लोगों को भी सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा शिप्रा नदी के ब्रिज पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हालांकि गंभीर नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद गेट खोलने के निर्देश दिए गए है.

 


 

जल स्तर और बढ़ने की है संभावना

 

उन्होंने बताया कि गंभीर डैम में 2250 एमसीएफटी पानी आता है. डैम क्षमता के मुताबिक लबरेज होने के बाद गेट को खोल दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अभी शाम तक और भी जल स्तर बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि सावन का महीना चल रहा है और शिप्रा नदी के घाट पर पुण्य लाभ लेने और स्नान करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. हालांकि, बाढ़ होने की वजह से घाटों पर आवागमन रोक दिया गया है, जिसके कारण धार्मिक कर्मकांड भी बंद हो गए हैं.