Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा में जड़ी-बूटियां बेचने वाले प्रसिद्ध व्यापारी नत्थू पंसारी और श्री पंसारी की दुकान व गोदाम पर वन विभाग ने छापा मारकर प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है. नत्थू पंसारी की दुकान से 20 किलो गंधक (ज्वलनशील पदार्थ), हाथी दांत का चूरा, सीफेन (समुद्रीय वनस्पति) और लाल चंदन बड़ी मात्रा में जब्त किया है. दोनों दुकान व गोदाम को वन अफसरों ने सील कर दिया है. व्यापारी सामग्री को दुकान के पिछले हिस्से में डिब्बे के अंदर छुपा कर रखते थे. गिरफ्त में लेने के बाद अब व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है. 


खंडवा के बुधवारा बाजार में जड़ी-बूटियां बेचने वाले नत्थू पंसारी व श्री पंसारी नामक दुकाने हैं. यहां मंगलवार रात वन विभाग के डीएफओ देवांशु शेखर के निर्देश पर एसडीओ अनुराग तिवारी, रेंजर नितिन राजीरिया व वनकर्मी मयंक चौबे ने दल-बल के साथ दोनों दुकानों पर कार्रवाई की. छानबीन के दौरान दुकानों से प्रतिबंधित समुद्री वनस्पति, जंगली जानवरों से जुड़े दांत, नाखून, लाल चंदन व गंधक सहित अन्य सामग्री बड़ी मात्रा में जब्त की गई है. ये सामान उन्होंने दुकान के पिछले हिस्सों में डिब्बों में छिपाकर रखी थी.


दूसरी ओर, विभाग की दो टीम इनके माता चौक स्थित गोदाम पर भी पड़ताल करने पहुंची. वहां से भी समुद्री वनस्पतियां व अन्य सामान जब्त कर दुकान व गोदामों को सील कर दिया है. समय कम होने के कारण दुकान व गोदाम की पूरी तरह छानबीन नहीं की जा सकी. पूछताछ के लिए वन अफसरों ने नत्थू पंसारी दुकान के संचालक गोविंद अग्रवाल, बेटे नितिन व श्री पंसारी दुकान के संचालक अजय व गौरव अग्रवाल को हिरासत में लिया है.



समुद्री वनस्पति का तांत्रिक क्रियाओं में होता है इस्तेमाल 


वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने बताया कि गंधक ज्वलनशील पदार्थ होता है. जो दुकानों में रखना प्रतिबंधित है. नत्थू पंसारी की दुकान में रखा 20 किलो गंधक दुकान ही नहीं आसपास के इलाके को जलाने के लिए काफी था. समुद्री वनस्पति दवाइयों के साथ तांत्रिक क्रियाओं में भी उपयोग की जाती है. पंसारी की दो और दुकानें हैं. 


दूसरे प्रदेशों से भी जुड़े हैं तार


नत्थू पंसारी की दुकान संचालक का माता चौक पर घर और गोदाम के अलावा बड़ी नर्सरी भी है जहां वह खुद जड़ी-बूटियों के लिए पौधों को उगाता है. पंसारी जिले में ही नहीं इंदौर समेत अन्य प्रदेशों में भी माल की सप्लाई करता है. इनके पास मिली समुद्री वनस्पति, जंगल की प्रतिबंधात्मक लकड़ियां जैसे लाल चंदन व जंगली जानवरों के अंग कहां से आए इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. 


खंडवा डीएफओ देवांशु शेखर ने बताया कि इंटेलिजेंस के माध्यम से हमें सूचनाएं मिल रही थी इसी आधार पर नत्थू पंसारी और श्री पंसारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई है. दोनों ही दुकान से जा लोगों के यहां से कई संदिग्ध चीजें मिली है कुछ चीजें पाउडर फॉर्म में है वह ओरिजिनल की पता करने के लिए उन्हें लैब में भेजा जाएगा. अभी पता लगाया जा रहा है कि वह जो सामग्री बेच रहे हैं उनका उसके पास प्रॉपर लाइसेंस है या नहीं. जो चीजें मिली है वह अवैध व्यापार में आती है पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


MP News: खुद ही नक्शा बनाएं,फीस चुकाएं और घर बनाएं, जानें- किसने बनाया ये नियम?


Indore Crime: बोरे में बंद लाश की हुई पहचान, मृतक के भाई ने पत्नी और उसके भंजा पर लगाया हत्या का आरोप