MP Vikas Yatra : मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. विकास यात्रा के दौरान वन मंत्री (MP Forest Minister) अपने क्षेत्र के दौरे पर थे, तभी सभा के दौरान एक युवक ने उनसे सवाल कर दिया, जिस पर वह भड़क उठे. उन्होंने इस युवक पर कांग्रेस के इशारे पर इस तरह की हरकत करने का आरोप लगाया. इस दौरान मंत्री विजय शाह मंच से बोले कि दारू पीकर सभा को खराब करोगे तो पुलिस फोड़ देगी. यह सभा सरकार की सभा है.


हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव की घटना


खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव में विकास यात्रा के दौरान वन मंत्री विजय शाह एक युवक पर बुरी तरह बिगड़ गए. उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेता का नाम लेते हुए कहा- तुम्हें दारू पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा है. सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले फोड़ देंगे. 



मंत्री विजय शाह ने कहा-पुलिसवाले पुठ्ठे तोड़ देंगे


 मंत्री विजय शाह वायरल वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं कि आपकी बात सुनेंगे, हम आपके लिए जान लगा रहे हैं. हम विकास कर रहे हैं, लेकिन किसी ने नाटक करा तो उसे बंद भी करा देंगे. उन्होंने एक कोंग्रेसी नेता पर आरोप लगते हुए कांग्रेस नेता का उपनाम दरबार लेते हुए कहा कि मुझे  मालूम है ये दारू पीकर नाटक करवाते हैं. उन्होंने कहा ये सरकार की सभा है, अगर सभा खराब करने का प्रयास किया तो पुलिसवाले पुठ्ठे तोड़ देंगे.


कांग्रेस नेता का लिया नाम, अवैध शराब मामले पर अधिकारियों को हड़काया 


विजय शाह ने कहा कि हम यहां सरकार का काम करने आए हैं. तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम ये सभा बिगाड़ दोगे. उन्होंने सवाल कर रहे शख्स से कहा कि बताओ कितने पैसे मिले थे तुम्हे दारू पिला के सभा बिगाड़ने के. यहां कौन दारू बेचता है, पहले तो पकड़ो उसको. गोलखेड़ा में अवैध दारू कौन बेचता है, नाम बताओ जरा? इसी तरह सभा में बैठे अधिकारियों की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा कि कल से गोलखेड़ा में अवैध दारू दिख गई मुझे तो आप सब लोग सस्पेंड हो जाओगे. मंत्री विजय शाह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


बोले-जिन बहनों को रुपये नहीं चाहिए, वे फार्म न भरें 


वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री विजय शाह आगे कहते हैं- ये लाडली बहनें बैठीं हैं. आने वाले समय में लाडली बहना योजना ला रहे हैं. एक-एक हजार रुपये हमारी बहनों को मिलेंगे. बोल देना कांग्रेस वालों को, जिस-जिस को एक-एक हजार रुपये मिलने वाला है, वे हमारे फार्म भरें. ये शिवराज सिंह चौहान और विजय शाह का पैसा नहीं है, सरकार का पैसा है. जिसको नहीं चाहिए, वो फार्म न भरे.


कौन है दरबार जिसका नाम मंत्री ने लिया


हरसूद विधान सभा मे एक कांग्रेस नेता हैं मुकेश दरबार जो हमेशा मंत्री के कार्यों का विरोध करते हैं. इस मामले में दरबार ने कहा कि मैं हमेशा विधान सभा में हुए भ्रष्टाचार और नियम विरुद्ध होने वाले कार्यों के खिलाफ आवाज़ उठता हूं. मंत्री ने सभा मे मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ जो बातें कही हैं, उससे मैं आहत हूं. मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा. मंत्री से सवाल करने वाला व्यक्ति कौन था, मुझे नहीं पता. वह अपनी विफलता छुपाने के लिए कांग्रेस का नाम लेकर मुझे बदनाम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : -MP Politics: 'बेटियों की शादी हो गई... भांजे-भांजी भी हो गए लेकिन नहीं पहुंचे 51 हजार', CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज