Bhopal News: चीतों के बाद अब मध्य प्रदेश में होगी जेब्रा-जिराफ की दस्तक, वन मंत्री ने कहा- 26 जनवरी से पहले आएंगे जेब्रा-जिराफ
मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में चीतों के बाद जेब्रा जिराफ लाए जाएंगे. इसके साथ ही वन मंत्री ने कहा कि 2023 के 26 जनवरी से पहले जिराफ और जेब्रा लाया जाएगा.
MP News: मध्य प्रदेश में चीतों की दस्तक के बाद अब जल्द ही जेबरा और जिराफ भी आएंगे. वन मंत्री विजय शाह के दावों के मुताबिक 26 जनवरी से पहले मध्य प्रदेश में जेब्रा और जिराफ लाए जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री विजय शाह ने दावा किया है कि साल 2023 के पहले माह जनवरी में 26 तारीख से पहले जिराफ और जेब्रा को लाया जाएगा. इसके लिए वन विहार का चयन किया गया है. मैनेजमेंट ने इसका प्रस्ताव भी जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा है, जबकि प्रदेश की सरकार ने निर्णय लिया है कि 23 जनवरी से प्रदेश के सभी नेशनल पार्कों में प्लास्टिक की थैली और बोतलों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगी.
जेब्रा और जिराफ के लिए है अनुकूल
गौरतलब है कि भोपाल के उद्यान में जेब्रा और जिराफ की दस्तक के बाद प्रदेश में बाघ, शेर , लोमड़ी, भालू, हिरण, तेंदुआ, बारहसिंगा सहित सैलानी अन्य जानवर देख सकेंगे. 26 जनवरी 1983 को वन विहार को नेशनल पार्क का दर्जा मिला था. वन विहार के पास ही बड़ा तालाब सहित पहाडी है. वन विहार 445.21 हेक्टेयर क्षेत्र में बना हुआ है. वन विहार में हर साल लगभग दो से ढाई लाख सैलानियों का आना होना है. बडे तालाब और पहाड़ से सटे होने के कारण वन विहार को जेब्रा और जिराफ के लिए अनुकूल माना जा रहा है.
MP: 7 नवंबर से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएंगी उमा भारती, इस दौरान नहीं जाएंगी घर
वन विहार में लगेगा वाटर एटीएम
वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि जनवरी 2023 से वन विहार में प्लास्टिक व बोतलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. वनविहार में आने वाले पर्यअकों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पडेगा. वनविहार के लिए अंदर ही पर्यअकों के लिए पीने के पानी का इंतजाम किया जाएगा. वन विहार में सैलानियों के लिए वाटर एटीएम लगाया जाएगा.