Kamal Nath on Presidential Election: देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा मध्य प्रदेश पहुंचे. यहां पर कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि कांग्रेस के विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 'लालच' दिया जा रहा है. वहीं राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा बीजेपी विधायकों को पैसे से खरीद रही है ये लोकतंत्र की हत्या है. 


बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है और इसके लिए विधायकों को मध्य प्रदेश में विधानसभा में मतदान करना है. हालांकि मध्य प्रदेश में इस समय राजनीति चरम सीमा पर है, भोपाल में विधायकों को सेट करने में राजनेता लगे है और अलग-अलग तरह से लालच दे रहे हैं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बुधवार को भोपाल पहुंचे थे. इसके बाद से राजनीति में हलचल मचना शुरु हो गई. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, विधायक आरिफ मसूद ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया था, भोपाल पहुंचकर सिन्हा ने विधायक और सांसदों से खुद को जिताने की अपील की.


इसके बाद इस दौरे के दूसरे दिन आज गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए यशंवत सिन्हा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सरकारी कर्ज में वृद्धि होती जा रही है, यहां बेहिसाब कर्जा लिया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत से कर्ज निर्भर मध्य प्रदेश हो जाएगा. इसी दौरान आदिवासी विधायक पंचीलाल मेदा ने आरोप लगाया कि उन्हें एनडीए के आदिवासी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट देने के लिए मंत्री पद की पेशकश की गई है. इस बैठक के दौरान वहीं कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के विधायक ने खुल कर कहा कि चुनाव करवाने का फायदा क्या है, हमें कुछ कहने की जरुरत नहीं है इनके लोग खुद बोल रहे हैं. 


Indore News: इंदौर में जोर-शोर से हो रही है 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारी, इतने लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने की है लक्ष्य


द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को आएंगी भोपाल


राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटी भी भोपाल पहुंच चुकी है और मतपेटी, मतपत्र और अन्य सामग्री को कड़ी सुरक्षा और निगरानी में विधानसभा भवन के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. विधानसभा में सिर्फ विधायक वोट डालेंगे. 29 लोकसभा सदस्य और 11 राज्यसभा सदस्य दिल्ली में संसद भवन में वोट डालेंगे. शुक्रवार को एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू भी भोपाल पहुंचेंगी. यहां पर उनका बीजेपी विधयकों से मिलने का कार्यक्रम है, बीजेपी ने उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है और उनका स्वागत आदिवासी थीम पर केंद्रित रहेगा.   


Ujjain News: उज्जैन में महाकाल की सवारी के लिए गाइडलाइन जारी, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई