Kamal Nath in Indore: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (MP Former CM Kamal Nath) ने दावा किया है कि 11 महीने बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार (Cognress Government) बनने जा रही है. एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर (Indore) आए कमलनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत के बाद शाम में पत्रकारों से बातचीत की. प्रेसवार्ता में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर राय जाहिर की. कमलनाथ कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि आना वाला समय बताएगा बागियों की क्या हालात होनेवाली है. कमलनाथ ने कहा कि विविधता भरे देश में ही भारत जोड़ो यात्रा हो सकती है किसी अन्य देश में संभव नहीं है.
सूट, बूट और लूट की है BJP सरकार-कमलनाथ
उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए उसे सूट, बूट और लूट की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार टेलीविजन और होर्डिंग्स से चलती है. सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है. कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस के सरकार गठन पर आत्मविश्वास से भरे दिखाए दिए. उन्होंने कहा कि 11 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी के संगठन से है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है.
कांग्रेस के बागी विधायकों पर की भविष्यवाणी
कमलनाथ कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने भविष्यवाणी की कि बागी नेताओं की आने वाले समय में हालत देखने लायक होगी. बीजेपी का दामन थामनेवाले कांग्रेस विधायकों पर कमलनाथ ने दावा किया कि सौदेबाजी की जानकारी थी. उन्होंने कहा कि अगर मैं भी चाहता तो सौदेबाजी कर सरकार बना सकता था लेकिन मध्य प्रदेश की छवि धूमिल होने के कारण नहीं किया. उन्होंने कहा कि सौदेबाजी की जानकारी होने के बावजूद सिद्धांत को नहीं छोड़ा.