Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी नोटों के दम पर वोट खरीदने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान है लेकिन अब बदलाव का वक्त ज्यादा दूर नहीं है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि एमपी में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार के मामले नम्बर वन पर है.


जबलपुर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा की पूरे प्रदेश में कई नगरीय निकायों के पार्षदों एवं पंचायत सदस्यों को बीजेपी पैसों का ऑफर देकर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर में नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर उनसे जब सवाल किया गया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के पार्षद शामिल नहीं हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि अगर मैं आ रहा हूं तो बीजेपी के पार्षद शामिल नहीं हो रहे हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की यही सोच है और इस सोच से अब जनता प्रभावित नहीं होने वाली है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की यह केवल नाटक नौटंकी है जो अब चलने वाली नहीं है.



महापौर ने ली शपथ
वहीं वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में जबलपुर नगर निगम की सत्ता संभालने वाले नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने नवनिर्वाचित महापौर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही कांग्रेस के 26, निर्दलीय 6  और  2 एआईएमआईएम के पार्षदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी विधायक भी मौजूद रहे.