MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) कब होगा? इसको लेकर पिछले 11 दिनों से अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब इसको लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का बयान सामने आया है. शिवराज ने विदिशा (Vidisha) में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) में शिरकत की जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


शिवराज सिंह चौहान से जब पत्रकारों ने पूछा कि मध्य प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार कब होगा तो उन्होंने कहा, ''अभी तो विकसित भारत बनाओ, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो जाएगा.'' शिवराज सिंह चौहान 16 साल से अधिक समय तक मध्य प्रदेश के सीएम रहे हैं. लेकिन राज्य में चुनावी जीत के बाद बीजेपी ने उनकी जगह पूर्व मंत्री मोहन यादव को राज्य की कमान सौंपी. शिवराज सिंह चौहान ने इसका समर्थन किया था और कहा था कि बीजेपी ने मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इतने साल तक राज्य के सीएम पद की जिम्मेदारी दी थी, इस पहलू के बारे में सोचा जाना चाहिए और यह केवल बीजेपी में ही संभव है. 



शिवराज की जिम्मेदारी पर साफ नहीं तस्वीर
शिवराज सिंह चौहान को आगे बीजेपी क्या भूमिका देगी इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया है लेकिन पिछले दिनों शिवराज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा था कि वह राज्य और केंद्र दोनों में जिम्मेदारी निभा सकते हैं. 


25 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार के पीछे हो सकती है यह वजह
उधर, माना जा रहा है कि कैबिनेट का विस्तार सोमवार यानी 25 दिसंबर को हो सकता है. 18-20 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. यह दिन चुने जाने के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है कि उस दिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है. अटल बिहारी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.


ये भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस ने अब एक्स हैंडल पर भी बदली तस्वीर, जीतू पटवारी के साथ कमलनाथ को मिली इतनी जगह