MP News: 'घबराना नहीं मामा साथ है...', जब पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने खून से सने घायल युवक को उठाया
Bhopal News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घायल युवक को स्वयं उठाकर गाड़ी में बिठाया और सुरक्षा में लगे अपने एक व्यक्ति को घायल युवक के साथ भेजा. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया
![MP News: 'घबराना नहीं मामा साथ है...', जब पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने खून से सने घायल युवक को उठाया MP Former CM Shivraj singh chouhan help injured man took him to the hospital Video Viral ANN MP News: 'घबराना नहीं मामा साथ है...', जब पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने खून से सने घायल युवक को उठाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/5b5ce5a3f16d78578305e55c4eddf4471702300875349878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivraj Singh Chouhan Help Injured: : सीएम पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर लगातार छाए हुए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बीती रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान सड़क हादसे में घायल युवक को स्वयं उठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं. घायल युवक शिवराज सिंह चौहान से कहता सुनाई दे रहा है कि मामा आप साथ हो, जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घबराना मत मामा साथ है.
बता दें कि बीते रात भोपाल के रविन्द्र भवन के सामने एक युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया था. युवक घायल अवस्था में डिवाइडर पर ही पड़ा हुआ था. तभी वहां से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुजर रहा था. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घायल युवक को देखकर अपना काफिला रुकवाया और घायल युवक को स्वयं उठाकर गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.
शिवराज मामा की दरियादिली, सडक़ हादसे में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) December 16, 2023
- घायल युवक बोला, मामाजी आप साथ हो ना, शिवराज बोले घराबना मत मामा साथ है
- शिवराज सिंह चौहान के कपड़ों पर भी लगा खून @ABPNews @AbpGanga @ChouhanShivraj @abplive pic.twitter.com/QCmHiLzsov
मामा जी आप साथ हो ना
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घायल युवक को स्वयं उठाकर गाड़ी में बिठाया और सुरक्षा में लगे अपने एक व्यक्ति को घायल युवक के साथ भेजा. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. गाड़ी में बैठा घायल युवक पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहने लगा कि मामा जी आप साथ हो ना, जिस पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घबराना नहीं मामा साथ है. मेरा आदमी साथ जा रहा है.
सीएम रहते भी की मदद
बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम रहते हुए भी शिवराज सिंह चौहान ने एक घायल युवक की मदद की थी. दरअसल शिवराज सिंह चौहान का काफिला वीआईपी रोड से गुजर रहा था, तभी एक कार सडक़ हादसे का शिकार हो गई थी. शिवराज सिंह चौहान ने अपने काफिले को रुकवाया और घायल की मदद कर उसे अस्पताल भिजवाया था, तभी भी शिवराज सिंह चौहान का मदद का वीडियो जमकर वायरल हुआ था और एक बार फिर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: वेदिका ठाकुर हत्याकांड पर हाईकोर्ट सख्त, FIR नहीं लिखने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)