Chetan Kashyap Meet With Uma Bharti: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री चैतन्य कश्यप पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मिलने के लिए पहुंचे. पूर्व सीएम उमा भारती ने मंत्री चेतन कश्यप का तिलक किया इसके बाद उन्हें सफलतम कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं दी. पूर्व सीएम और चैतन्य काश्यप के बीच सौजन्य भेंट के दौरान लंबी बातचीत भी हुई, जिसे उमा भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
डॉ मोहन यादव सरकार में सबसे अमीर मंत्री चैतन्य कश्यप की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से सौजन्य भेंट हुई. इस मुलाकात को उमा भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उमा भारती ने लिखा है कि वे चैतन्य काश्यप को पिछले 20 सालों से जानती है. वे बड़े व्यवसाय के साथ-साथ दानी भी है. उन्होंने कहा कि वह अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा दान करते हैं. उमा भारती ने यह भी कहा कि बातचीत के दौरान उनसे यह अपील की गई है कि वे सरकार से मिलने वाले अपने वेतन और भत्ते को वापस लौटने की बजाय अपनी दान राशि में शामिल करें.
कौन है मंत्री चैतन्य कश्यप
रतलाम शहर से तीसरी बार विधायक बने चैतन्य कश्यप बड़े व्यापारी हैं. उनकी कुल संपत्ति 296 करोड़ की है जबकि उन पर 20 करोड़ रुपए की देनदारी भी है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहले ही सत्र में उन्होंने यह घोषणा कर दी थी कि वे सरकार से किसी भी प्रकार का वेतन या भत्ता नहीं लेंगे. पूर्व में भी दो बार उन्होंने इसी प्रकार की घोषणा की थी. चैतन्य कश्यप ने इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ हराया था.