मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कैप्टन जयपाल सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. राजीव गांधी के साथी रहे जूदेव के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.
Captain Jaipal Singh Demise: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री रहे कांग्रेस के सीनियर नेता कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव का निधन हो गया है. जयपाल सिंह की उम्र 80 वर्ष थी. शनिवार (2 नंवबर) की सुबह करीब 7.00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार पन्ना में होगा. जयपाल सिंह जूदेव के निधन की खबर के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के साथी, मप्र के पूर्व गृहमंत्री श्री कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव जी के निधन की खबर दुःखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति."
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के साथी, मप्र के पूर्व गृहमंत्री श्री कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव जी के निधन की खबर दुःखद एवं पीड़ादायक है ।
— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) November 2, 2024
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
ॐ शांति pic.twitter.com/c05SyYfvYm
कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जयपाल सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, "दुखद सूचना आज दिनांक 2/11/2024 को हमारे पूर्व गृहमंत्री (मध्य प्रदेश शासन) श्री कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव (पन्ना), अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ॐ शांति ॐ."
जयपाल सिंह का राजनीतिक सफर
जानकारी के लिए बता दें कि कैप्टन जयपाल सिंह जूदेव पवई विधानसभा से 2 बार के विधायक रहे हैं. वे राजीव गांधी के खास दोस्तों में से एक थे. जयपाल सिंह राजीव गांधी के साथ पायलट भी रहे हैं. बताया जाता है कि उनकी दोस्ती एविएशन ट्रेनिंग के दौरान ही हुई थी. राजीव गांधी के कहने पर ही जयपाल सिंह ने कांग्रेस जॉइन की थी.
यह भी पढ़ें: उज्जैन में प्रधान आरक्षक की बेरहमी से पिटाई, कांग्रेस ने घेरा, CM यादव से गृहमंत्री पद छोड़ने की मांग