MP News: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, सांसद रहे मौजूद
Ujjain News: भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे. उन्होंने गर्भ गृह में भगवान महाकाल का विधि विधान के साथ पूजन किया.
Indian Player in Mahakal Temple: भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. उन्होंने गर्भ गृह में भगवान महाकाल का विधि विधान के साथ पूजन किया. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) समिति की ओर से खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.
जानें कौन-कौन खिलाड़ी दर्शन के लिये पहुंचे
इंदौर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी इंदौर से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन भी आ रहे हैं. 18 सितंबर रविवार को इंडिया टीम के मनप्रीत सिंह गोनी, सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा, रमेंश पॉवर और राहुल शर्मा ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. महाकालेश्वर मंदिर के प्रदीप गुरु ने बताया कि खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल की आरती की और फिर नंदीहाल में विधिवत पूजा का समापन किया गया.
उज्जैन सांसद ने खिलाड़ियों का अभनंदन किया
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के साथ-साथ महाकाल मंदिर समिति ने अभिनंदन किया. इंदौर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में और भी कई खिलाड़ियों का आगमन हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी खिलाड़ी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आ सकते हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा खिलाड़ियों के मंदिर दर्शन और आवागमन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. 18 सितंबर रविवार को दर्शने के लिये आये खिलाड़ियों ने भी महाकालेश्वर मंदिर समिति के इंतजामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजाधिराज भगवान महाकाल की बड़ी सुगमता के साथ दर्शन हुए.
ये भी पढ़ेंः MP News: मासूमों से रेप के 92 फीसदी मामलों में रिश्तेदार या परिचित शामिल, CM शिवराज ने की ये मांग