एमपी में नेताओं के बेटों की गुंडगर्दी? किसी ने पुलिस को मारा थप्पड़, किसी ने दी वर्दी उतरवाने और घर जलाने की धमकी
MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह पर पुलिस से अभद्रता का आरोप लगा. आदित्य सिंह ने सिगरेट का कश लगाते हुए पुलिस का घर जलाने की धमकी दी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में नेताओं के बेटों पर लगातार जबरदस्त गुंडागर्दी के आरोप लग रहे हैं. दो दिन पहले जहां पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे ने टीआई को घर फूंक देने की धमकी दी थी. वहीं अब मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे ने पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने की धमकी दी है. जबकि उज्जैन में पूर्व विधायक के बेटे ने हेड कांस्टेबल को थप्पड़ ही जड़ दिया.
दरअसल, आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गहलोत के बेटे विशाल गहलोत ने विसर्जन के दौरान हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया था. साथ ही वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की. विशाल कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते हैं.
बताया जा रहा है पुलिसकर्मी बैरीकेड्स लगाकर लोगों को नदी की तरफ प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोक रहे थे. इस दौरान हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह वीडियो बनाते हुए उन्हें रोकने लगे, इससे नाराज विशाल ने हेडकांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया.
इधर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल भी पुलिसकर्मियों से उलझ गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है प्रबल पटेल बगैर नंबर की कार चला रहा थे, तभी उनकी गाड़ी लेबर चौक पर बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ति की गाड़ी से टकरा गई. इस दौरान प्रबल ने डॉक्टर दंपत्ति से अभद्रता की.
दिग्विजय सिंह के भतीजे ने पुलिस को दी धमकी
वहीं लोगों ने हंगामा देख पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो प्रबल ने एक पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया. साथ ही पुलिसकर्मी सतीश को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी. इधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने भी पुलिस से अभद्रता की.
आदित्य विक्रम सिंह सिगरेट का कश लगाते हुए पुलिस से उलझते नजर आए. इस दौरान आदित्य सिंह ने टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए कहा कि "घर फूंक दूंगा तुम्हारा." इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है.