(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्साह से मनेगा मध्य प्रदेश 69वां स्थापना दिवस, लाल परेड मैदान पर होगा भव्य आयोजन
MP News: मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड मैदान और सभी जिलों में मनाया जाएगा. कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या, नृत्य नाटिका और दीपावली से जुड़े कार्यक्रम शामिल होंगे.
MP 69th Foundation Day: मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए हैं. स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा, जबकि जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस-गणतंत्र दिवस की भांति ही स्थापना दिवस पर भी सरकारी इमारतों को रोशन किया जाएगा.
आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास के सतत्व भवन में बैठक आयोजित की. इस दौरान बताया गया कि चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लाल परेड मैदान पर 30 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम में भारतीय सेना की ओर से बैंड प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
बैठक के दौरान बताया कि लाल परेड ग्राउंड में मध्य प्रदेश गान, सेना के बैंड प्रदर्शन और एयर शो आयोजित होग. विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. लाल परेड मैदान पर ही 30 व 31 अक्टूबर को प्रदर्शन लगाई जाएगी, दीपावली के त्यौहार को देखते हुए नागरिक सुविधानुसार दोनों दिन प्रदर्शन देख सकेंगे. एक नवंबर को अमृत मध्य प्रदेश के अंतर्गत समवेत नृत्य नाटिका प्रस्तुत होगी. नाटिका में अनेक पावन स्थलों के महत्व को भी प्रदर्शित किया जाएगा. शिखर सम्मान से अलंकृत चंद्रमाधव बारिक ने इस नृत्य नाटिका का निर्देशन किया है.
प्रस्तुति में 108 कलाकार हिस्सा लेंगे. लोकमाता अहिल्या देवी को समर्पित महेश्वर घाट की थीम पर कार्यक्रम का आकल्पन किया जाएगा. एम नवींर को रवीन्द्र भवन में सांस्कृतिक संध्या के साथ ही जन अभियान परिषद द्वारा प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा. खेल एवं युवक कल्याण, महिला बाल विकास, पंचायत और नगरीय प्रशासन विभाग स्वच्छता, सजावट और रंगोली से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करेंगे. ऐतिहासिक स्मारकों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई एवं बाजारों में सौंदर्यीकरण किया जाएगा. महत्वपूर्ण स्थलों पर 69 दीप जलाए जाएंगे.
गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन भारत की प्राचीन परम्परा के अनुसार गोवर्धन पूजा होती है. गोवर्धन पूजा व्यक्तिगत स्तर के साथ ही संस्थागत स्तर पर भी की जा सकती है. प्रदेश के स्थापना दिवस पर दीपावली और गोवर्धन पूजा का सुखद संयोग बना है. विभिन्न गौशालाओं में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गौ पूजन कार्यक्रम होंगे.
गोवर्धन पूजा के कार्यक्रमों के लिए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय रहे. बैठक के दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल एसएस मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय कुमार शुक्ला, पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक और मुख्यमंत्री के अपर सचिव इलैया राजा टी, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अनिल सुचारी, आयुक्त पुरातत्व उर्मिला शुक्ला, संस्कृति संचालक एनपी नामदेव, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नहीं रहे इंदौर पुलिस के 'यमराज', सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को करते थे जागरूक, गौसेवा के दौरान लगा करंट