Indore Fraud: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. धोखाधड़ी करने वाले अपना चोला बदल कर कभी एसडीएम तो कभी न्यायाधीश बन अपना रौब दिखाकर शहर के भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. यही नहीं पुलिस की वर्दी पहन कर भी धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) और रावजी बाजार पुलिस (Raoji Bazaar Police) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली सील, स्टाम्प, मकान की रजिस्ट्री, चेक बुक, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, पुलिस की टोपी, पिस्टल का कवर, दोपहिया वाहन को भी बरामद किया है.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर शहर में नकली पुलिस अधिकारी बनकर एक आदमी घूम रहा हैं और लोगों को झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और रावजी बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर एक व्यक्ति पवन उर्फ पृथ्वीराज उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स बाणगंगा थाना क्षेत्र में नकली पुलिस अधिकारी बन कर घूम रहा था, जिसे अपनी गिरफ्त में लिया है.
ये भी पढ़ें- MP News: मौसम की मार के बाद सोयाबीन किसानों को अब नहीं मिल रहा भाव, मंडियों में बेहद कम हैं दाम
आरोपी ने 5 लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर की ठगी
आरोपी पुलिस की टोपी और कमर पर पिस्टल का कवर लगाते हुए अपने मोबाइल में वरिष्ठ अधिकारियों के फोटोज और मोबाइल, ऐप का उपयोग कर नम्बरों से फर्जी कॉल करता था. साथ ही लोगों को प्रभाव में लेने के लिए स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को निपटाने का बोलकर उनसे पैसे ऐंठता था. इस पूरे मामले में फरियादी ने शिकायत की है कि आरोपी ने स्वयं को नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य कार्ड बताते हुए सस्ते लोन दिलाने का झांसा देता था, जिसके एवज में 5 लाख का लोन दिलाने के लिए 1 लाख रुपये और निजी दस्तावेज लेकर उसके साथ ठगी की है.
धोखेबाज अपना रहे हैं नया तरीका
इन मामलों को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद इन धोखेबाज लोगों ने अब धोखाधड़ी करने का अपना पुराना तरीका बदल कर एक नया फॉर्मूला अपना लिया है. यही वजह है कि अब ये धोखेबाज लोग आम लोगों को अपना रौब दिखाकर उन्हें अपना शिकार बना रहे है और उनसे धोखाधड़ी कर रहे है.