CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान को तैयार करने की कार्यपद्धति और गणना पर को लेकर आयोजित प्रशिक्षण-सह कार्यशाला में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारे पास सही डेटा होगा तो हम सही योजनाएं बना सकेंगे. हमारे जीवन की गतिविधियों का आधार भी डेटा ही है. यदि हमारा डेटा सही नहीं है तो चादर से अधिक पैर पसार देंगे और कर्जे में दब जाएंगे. इसलिए हर क्षेत्र में सही डेटा आवश्यक है.

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर हमारे पास डेटा ही नहीं होगा तो वह अनुमान पर आधारित होगा. अगर नीति ही अनुमान पर आधारित बनेगी तो उसके सफल होने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आर्थिक और सांख्यिकी विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए सांख्यिकी अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग जरूरी है. ट्रेनिंग के बाद आवश्यक संसाधन भी होने चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि आपको पूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी और समुचित संसाधन भी उपलब्ध कराएंगे."

 

सीएम बोले- जनकल्याणकारी होनी चाहिए डेटा

उन्होंने कहा कि किसी योजना के निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक सारा दारोमदार उस डाटा पर आधारित होता है, जिसके आधार पर वह नीति बनाई जाती है. केवल शासन नहीं, हमारे दैनिक जीवन की सारी गतिविधियों का आधार भी डाटा ही होता है. डेटा समय पर प्राप्त हो, सही समय पर प्राप्त हो और डेटा गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ जनकल्याणकारी भी होना चाहिए. कंप्यूटर में सही डेटा फीड करेंगे तो परिणाम भी सही आएंगे.

 


 

'डाटा युग है वर्तमान सदी है'

 

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. इसमें प्रगति का आकलन, नीतियां बनाने और उनके प्रभाव का आकलन करने के लिए डाटा की आवश्यकता होगी. किसी भी क्षेत्र में बिना डाटा के काम नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि जो वर्तमान सदी है, वह वास्तव में डाटा युग है. देश या प्रदेश को आगे बढ़ाना है तो हमें टार्गेट तय करना होंगे. यदि आपने एक महीने, छह महीने या साल भर के लिए लक्ष्य तय कर देंगे तो आप उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करेंगे.

 

एमपी देगा अर्थव्यवस्था में 550 बिलियन डॉलर का योगदान: शिवराज सिंह चौहान

 

सीएम ने कहा कि यदि टार्गेट ही तय नहीं करेंगे तो बड़ा लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर की देश की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. उनके इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्य प्रदेश अपनी ओर से 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए कटिबद्ध है. इस अवसर पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और मध्य प्रदेश राज्य नीति और योजना आयोग के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी के साथ-साथ दूसरे लोग भी मौजूद थे.