Madhya Pradesh News: रवीना टंडन (Raveena Tandon) स्टारर फिल्म 'पटना शुक्ला' 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में भोपाल की झलक दिखेगी. राजधानी की कई लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हुई है. फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन ने भोपाल की सड़कों पर खूब एंजाय किया था. अभिनेत्री रवीना टंडन इस फिल्म की शूटिंग के लिए करीब डेढ़ साल पहले राजधानी भोपाल आईं थी. इस दौरान भोपाल के पुराने शहर में कई लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हुई थी. 


इस दौरान रवीना टंडन भोपाल की सड़कों पर स्कूटी से घूमती भी नजर आईं थी. उन्होंने भोपाल में समोसे-कचोरी का भी लुत्फ उठाया था. उस समय रवीना ने ट्वीट कर लिखा था कि 'भोपाल में रहने की खुशी, हर पल प्यार करने वाले लोगों की गर्मजोशी. भोपालियों जैसा सत्कार और प्रेम कोई नहीं करता.' 


रवीना ने शेयर किया था वीडियो
शूटिंग के दौरान रवीना भोपाल की खूबसूरती की जबरदस्त कायल हुई थी. उन्होंने भोपाल की सड़कों पर मस्ती करते हुए 29 नवंबर 2022 को दो मिनट का वीडियो भी इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर किया था. इसमें रवीना स्मार्ट रोड, रानी कलापति ब्रिज, सदर मंजिल सहित पुराने शहर के कई इलाकों में घूमती नजर आईं थी. शूटिंग के दौरान रवीना फैंस के बीच भी गईं और बच्चे हो या बड़े बुजुर्ग सभी के साथ सेल्फी ली थी. 


वकील की भूमिका में आ रहीं नजर
फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के ट्रेलर में रवीना वकील की भूमिका में नजर आ रहीं हैं. वह घर में आए मेहमानों को पकौड़े तलकर खिलाती हैं, तभी मेहमानों को यह पता चलता है कि वह वकील भी हैं, लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाईं हैं. अब तनवी को नया केस मिलता है. उनके पास एक लड़की अपना केस लेकर आती है और कहती है कि वह एग्जाम में फेल हो गई है और अपनी एग्जाम कॉपी रिचेक करवाना चाहती है.



ये भी पढ़ें: MP News: बैंक मैनेजर को 'चोर' कहने के मामले में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को HC से राहत नहीं, चलता रहेगा मुकदमा