Global Investors Summit 2023 Indore: मध्यप्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर (Indore) में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के बाद बुधवार मध्यप्रदेश की 7 वीं इंवेस्टर समिट (Investor summit) शुरू हो चुकी है. इस समिट को फार्मा इंडस्ट्री के लिए महत्पूर्ण बताया जा रहा है क्योंकि कैप्सूल निर्माण करने वाली कंपनी पीथमपुर में बड़ा निवेश करने जा रही है.
इस निवेश के बाद भारत दुनिया का दूसरा और एशिया का पहला कैप्सूल निर्माता बन जाएगा. इस ग्रुप ने 450 से 500 करोड़ रुपये के निवेश का भरोसा दिया है. फिलहाल कैप्सूल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ओरिका की कैप्सूजेल है. कैप्सूल निर्माता कंपनी एसीजी (ACG-Associated Capsules) पीथमपुर में अपना विस्तार करने की योजना बना रही है एवं उसे सभी देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा.
निवेशकों को बड़ा ऑफर देने की तैयारी
कंपनी को मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित करने के लिए सरकार निवेशकों को बड़े ऑफर देने की भी तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि निवेशकों को करीब एक रूप प्रति वर्ग फुट फीट पर जमीन मुहैया कराई जाएगी. 20 रुपये स्क्वायर फीट डेवलपमेंट चार्ज होगा. इसके साथ ही 4.36 पैसे किलो वाट के दर से बिजली एवं 25 रुपये किलो लीटर की रेट से पानी भी कंपनी को दिया जाएगा.
इसके अलावा, निवेशकों से पार्क मेंटेनेंस के लिए भी केवल 8 रुपये प्रति वर्ग मीटर सालाना शुल्क लिया जाएगा. वेयर हाउस फीस भी 90 प्रति वर्ग मीटर सालाना ली जाएगी.
समिट में पहुंचा है कंपनी का 450 लोगों का दल
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश अब देश के लिए फार्मा के क्षेत्र में बड़ा स्थान होगा. ड्रग्स एंड फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए 4 जोन बनाए गए हैं और देश की दवा बनाने वाली 10 बड़ी कंपनियों में से 6 कंपनियां इस समय मध्यप्रदेश में उत्पादन कर रही हैं. इन कंपनियों में सिप्ला, सन फार्मा, नायलॉन और टोरेंट जैसे ग्रुप शामिल हैं. समिट में शामिल होने के लिए कंपनी का सबसे बड़ा 450 लोगों का समूह इंदौर पहुंचा है.
इससे करीब 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. समित के बाद होने वाले निवेश से मध्यप्रदेश फार्मा क्लस्टर में निवेशकों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बन जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Global Investors Summit 2023: PM मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, कहा- 8 साल में बढ़ी रिफॉर्म की स्पीड