Global Investors Summit 2023 Indore: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के समापन समारोह को केंद्रीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने संबोधित किया. समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं. यहां इस्पात के क्षेत्र में जो ग्रोथ हमने किया है, वो अद्भुत है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और उनकी इच्छा शक्ति से लगातार आगे बढ़ रहे हैं. सरकार हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.


वहीं समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटिक ने भी संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में 20 साल पहले की स्थिति और उसके बाद आए बदलाव को बयां किया. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में इस तरह के कार्यक्रम होते हैं. उसमें सिर्फ MOU होते हैं, लेकिन एमपी में हर क्षेत्र में संभावनाएं हैं. हमारी सरकार इंवेस्टर्स को हर तरह का सहयोग कर रही है, जिससे इंवेस्टर्स आकर्षित हो रहे हैं.


केंद्रीय मंत्री ने दिया संबोधन


इन्वेस्टर्स समिट में इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समापन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ग्रोथ कर रहा है. सरकार हर क्षेत्र में उद्योग के अनकुल माहौल तैयार कर रही है, लगातार इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संयुक्त विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं. कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया, डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाया दिया गया.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. सिंधिया ने कहा कि एमपी अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है. जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा पहले कभी मध्य प्रदेश पर बीमारी राज्य का टैग लग हुआ था. अब मध्य प्रदेश के शिल्पकार के रूप में सीएम शिवराज सिंह ने अथक प्रयास से एमपी की सूरत बदल दी. वहीं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एमपी की जीडीपी लगातार बढ़ रही है, जिससे मध्य प्रदेश निवेश का प्राइम डेस्टिनेशन बन गया है.


कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का संबोधन


सिंधिया के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संबोधन में कहा कि हम इंदौर में हैं, इंदौर एमपी में स्थित है. एमपी देश का हृदय स्थल है. एमपी में जब इंदौर का नाम आता है, तो देवी अहिल्या जी की चर्चा होती है, उनका उज्जवल इतिहास है. वहीं  इंदौर में इस साल का आगाज शुभ संदेश दे रहा है. यहां NRI सम्मेलन हुआ, पीएम मोदी आए, राष्ट्रपति आईं, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट हुए, G-20 के कार्यक्रम भी होने वाले हैं. शिवराज सरकार और जनता ने इस सभी के लिए भव्य तैयारियां की.


कृषि मंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों के लिए इंदौर को हमेशा याद किया जाएगा. पहले के कुछ ही कारखाने उद्योगपतियों के थे. जब से मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्य प्रदेश में काम संभाला तब से ही हालात बदलने लगे और ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट जैसे आयोजन होने लगे. एक मनुष्य का संकल्प मजबूत हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के विकास के लिए मजबूत संकल्प के साथ काम किया.


सीएम शिवराज का संबोधन


सबसे आखिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समापन उद्बोधन देते हुए कहा कि ये विदाई की वेला है. विदाई का मतलब परमानेंट विदाई नहीं है, जिसने इन्टेंट ऑफ इनवेस्ट दिया, उन्हें मैं छोडूंगा नहीं. हमने आपको प्रेम के बंधन में बांधा है, ऐसा लगा इंदौर में पूरी दुनिया उतर आई. इंदौर में सब एक हो गया, यहां का रंग ही ऐसा है. मैं तो दुबला पतला आदमी हूं, हाथ मिला मिलाकर ही हाथ दुखने लगा है, लेकिन ये अद्भुत प्यार रहा यही भारत के संस्कार भी हैं.


सीएम ने कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है, ये हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं, ये हमारी परंपरा भी है, भारत अद्भुत देश है. हमारे यहां मतभेद होते हैं, लेकिन हम लड़ते नहीं हैं, जिसे जो ठीक लगे, वो रास्ता अपनाता है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने पार्टिसिपेट किया है. 447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स, 401 इंटरनेशनल बॉयर्स शामिल हुए. 


खुद को बताया एमपी का सीईओ


इंदौर की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर अद्भुत है. इंदौर से एमपी में निवेश का नया दौरा प्रारंभ हो रहा है. अभी तो हम आंकड़े गिन रहे हैं. जाते-जाते भी लोग कह रहे हैं कि एमपी में निवेश करेंगे. निवेश की आइडियल डेस्टिनेशन है मध्य प्रदेश है. हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है. बीमारू राज्य से से हम अग्रणी राज्यों में शुमार हुए हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के सीईओ के रूप में आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम आपके निवेश की एक पाई भी जाया नहीं जाने देंगे. आपको हर वो सुविधा देंगे कि आप आगे भी निवेश के लिए तैयार रहेंगे. संवाद, सहयोग, नीति के अनुसार सुविधाएं, स्वीकृतियां, सिंगल विंडो, समन्वय ये हमारी रणनीति है. इस पर अमल करते हुए एमपी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उद्योग के लिए जमीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि निवेश करने वालों का 3 साल तक कोई निरीक्षण, परीक्षण नहीं किया जाएगा. आप नियम-कायदों का पालन करते हुए काम शुरू कीजिए, बस मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएं.


MP News: चीनी मांझे पर लगी रोक से हजारों लोगों को मिला रोजगार, इन शहरों में बनाया जा रहा है मांझा