Gold Silver latest Rate in MP: त्योहारों के पहले सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने के बढ़ती मांग के बीच इसके दामों में आई गिरावट ग्राहकों को लाभ पहुंचा सकती है. दिवाली के पहले धनतेरस में लोग सोने व चांदी के सामान को खरीदना शुभ मानते हैं ऐसे में इनके दाम में गिरावट आना ग्राहकों के चेहरे पर खुशी ला सकती है.
देश में 22 कैरेट सोने के दाम में 10 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है और 10 ग्राम सोने की कीमत 47,050 रुपये से घटकर 47,040 रुपये पर आ गई है. वहीं 24 कैरेट सोने के दाम को देखे तो इसमें भी 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. और यह भी भारतीय बाजार में प्रति 10 ग्राम 48,050 रुपये से घटकर 48,040 तक पहुंच गई है.
चांदी के दाम भी घटे
दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के आने के पहले चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है. अभी भारतीय बाजार में 1 Kg चांदी के दाम में 400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और यह 65,000 रुपये से गिरकर 64,600 रुपये तक पहुंच गई है. चांदी के दाम गिरने से ग्राहकों को बहुत फायदा हो सकता है और त्योहारों के पहले यह ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.
क्या है मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट गोल्ड कि कीमत 36,744 रुपये प्रति 8 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 38,584 रुपये प्रति 8 ग्राम है. भोपाल के अलावा इंदौर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 33,320 रुपये प्रति 8 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 34,744 रुपये प्रति 8 ग्राम है. इंदौर के अलावा जबलपुर मं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 36,744 रुपये प्रति 8 ग्राम है और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 38,584 रुपये प्रति 8 ग्राम है.
घर बैठे पता करें सोने के दाम
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.
यह भी पढ़ें:
UP News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मुरीद हुए योगी के मंत्री, बोले- उनके सपनों को पूरा कीजिए