Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश में कम हुए सोने के दाम तो चांदी की कीमत में आया उछाल, जानें क्या हैं आज के रेट
MP Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है, वहीं चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले प्रति KG 300 रुपये का इजाफा हुआ है. इन कीमतों में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.
MP Gold Silver Rate: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 12 जनवरी 2023 को सोने चांदी की कीमतों में मामूली गिरीवट दर्ज की गई है. हालांकि, रोजाना की दरों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल ही जाता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोने (24K Gold) की कीमत 54,840 रुपये है. वहीं 22 कैरेट स्टैंडर्ड सोने (22K Standard Gold) की कीमत प्रति 10 ग्राम 52,230 रुपये है. 22 कैरेट स्टैंडर्ड सोने की कीमतों में कल के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 150 रुपये की गिरावट आई है, प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोने कीमत में 160 रुपये की गिरावट आई है.
नए साल में 2 जनवरी को मध्य प्रदेश में प्रति एक ग्राम 24 कैरेट सोने कीमत 5,384 रुपये था, जो आज 10 दिनों बाद 12 जनवरी को प्रति एक ग्राम 100 रुपये के उछाल के साथ 5,484 रुपये पर पहुंच गया हैं. वहीं स्टैंडर्ड 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी बीते 10 दिनों में प्रति एक ग्राम 95 रुपये का उछाल आया है. 2 जनवरी को मध्य प्रदेश में स्टैंडर्ड 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति एक ग्राम 5,128 रुपये था जो 12 जनवरी को बढ़कर 5,223 हो गया है.
एमपी में क्या है चांदी का भाव
सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले मामूली इजाफा हुआ है. कल जहां एक किलोग्राम चांदी की कीमत 73,700 रुपये थी, वहीं 12 जनवरी 2023 को इसकी कीमतों में 300 रुपये के इजाफे के साथ 74,000 प्रतिक किलोग्राम पर पहुंच गया है. नए साल में 2 जनवरी को मध्य प्रदेश में चांदी की कीमत 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, बीते 10 दिनों में इसमें 500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.
इस दिन जारी नहीं होता है सोना चांदी का रेट
सर्राफा बाजार में सेंट्रल गवर्मेंट की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को जारी नहीं किये जाते हैं. गौरतलब हो कि बताई गई कीमतों में जीएसटी टैक्स, टीसीएस और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. टैक्स के मेकिंग चार्ज के आधार पर जगह के मुताबिक कीमतें बदल सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
MP Global Investors Summit का आज आखिरी दिन, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा