MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव को शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई, जानें क्या है पूरा मामला
MP: साल 2023 में खनिज ब्लॉक की नीलामी के मामले में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर रहा. भोपाल में आयोजित सम्मेलन में 20 राज्यों के खनिज मंत्री शामिल हुए.
Bhopal News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई दी है. बीते दिनों मध्य प्रदेश ने खनिज ब्लॉक की 100 फीसदी नीलामी के लिए देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने बधाई सीएम मोहन यादव को बधाई दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि "यह अत्यंत सुखद है कि मध्य प्रदेश को 29 खनिज ब्लॉक की 100 फीसदी नीलामी के लिए देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और सभी संबधित अधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."
29 मिनरल ब्लॉक्स नीलाम
बीते साल 2023 मध्य प्रदेश ने देशभर में सर्वाधिक 29 मिनरल ब्लॉक्स नीलाम के मामले में पहले पायदान पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ जिसने 20 ब्लॉक्स नीलाम किए. इसी तरह कर्नाटक् और आंध प्रदेश ने 11-11 ब्लॉक्स नीलाम करके तीसरे पर नंबर पर है. एक दिन पहले मंगलवार (23 जनवरी) को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित खनन मंत्रियों के सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के जरिया सीएम मोहन यादव को सम्मानित किया गया है.
20 राज्यों के खनन मंत्री हुए शामिल
बता दें, भोपाल में आयोजित सम्मेलन में 20 राज्यों के खनिज मंत्री शामिल हुए. इन राज्यों में उड़ीसा के इस्पात और खान मंत्री प्रभुल कुमार मलिक, कर्नाटक के एसएस मलिकार्नुन, उत्तर के राकेश सचान, नागालैंड के डब्ल्यूसी कोनयक शामिल हुए. इसके अलावा आंध प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, महाराष्ट्री, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित अन्य प्रदेशों के खनिज मंत्री शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: