MP Coronavirus: एमपी में कोरोना को लेकर सरकार हुई अलर्ट, मंत्रियों ने अस्पतालों का निरीक्षण कर लिया जायजा
Bhopal News: चीन में बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए भारत की राज्य सरकारें भी गंभीर है. राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. MP में भी कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है.
![MP Coronavirus: एमपी में कोरोना को लेकर सरकार हुई अलर्ट, मंत्रियों ने अस्पतालों का निरीक्षण कर लिया जायजा MP government alert coronavirus Health Minister Vishwas Kailash Sarang inspected Hamidia Hospital MP Coronavirus: एमपी में कोरोना को लेकर सरकार हुई अलर्ट, मंत्रियों ने अस्पतालों का निरीक्षण कर लिया जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/906fb52adeb0379a0012042eb0dfdfb01672125242238449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: देश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. आज मंगलवार को राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) की उपस्थिति में मॉकड्रिल (Mock Drill) की गई. मॉकड्रिल के दौरान मीडिया (Media) को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
ऑक्सीजन प्लांट की 24 घंटे हो रही निगरानी
स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की कुल क्षमता दो हजार एलपीएम है. जबकि हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में एक हजार 98 बिस्तर है जिसमें 1045 ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) हैं. हमीदिया अस्पताल में स्थित ऑक्सीजन प्लांट की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. प्लांट की मॉनीटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम (GPS System) लगाया गया है. इस सिस्टम के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वही मंत्री सारंग ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं.
प्रभारी मंत्री ने लिया अस्पतालों का जायजा
मध्य प्रदेश सरकार में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) भी आज सीहोर (sehore) जिला मुख्यालय के जिला अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. 80 बेड तक ऑक्सीजन की लाईन है, 40 बेड आईसीयू के लिए निर्धारित हैं.
वहीं आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का 29 दिसंबर को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को लेकर उनके समर्थकों में उत्साह है. लेकिन कोरोना के अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अपने समर्थकों को वर्जुअल बधाई देने के लिए कहा है. सारंग ने कहा कोरोना से सुरक्षा जरुरी है. भीड़भाड़ से दूर रहें, कोरोना के अनुरुप व्यवहार अपनाएं, खुद को और परिवार को भी सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार पर भड़के कांग्रेस नेता तरुण भनोत, कहा- 500 रुपये में घर-घर बार खुलवा रही सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)