MP State Employees Salary: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए शिवराज सरकार ने दीपावाली (Diwali) से पहले अक्टूबर महीने का वेतन देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस महीने का वेतन दीपावाली से पहले देने का एलान किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले अक्टूबर महीने का वेतन दिया जाएगा. राज्य के 7 लाख  50 हजार कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन मिलेगा.


इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, "दीपावली का पावन पर्व आ रहा है. हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं. सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं."



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इसकी जानकारी दिए जाने के बाद आयुक्त कोष और लेखा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. आयुक्त कोष और लेखा ने सभी कोषालय अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा है कि शासकीय सेवकों का वेतन भुगतान 24 अक्टूबर के पहले किया जाना है. इसलिए सभी कोषालय अधिकारी आहरण वितरण अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित करें ताकि वेतन देयक पारित किया जा सके. इसके लिए 22 अक्टूबर को सभी कोषालय खुले रहेंगे. आयुक्त द्वारा जारी निर्देश में आउटसोर्स कर्मचारियों को भी अक्टूबर माह का पारिश्रमिक/मानदेय दीपावली पर्व के पहले देने के निर्देश जारी किए गए हैं.


MP Politics: मिशन 2023 में जुटीं बीजेपी और कांग्रेस, दोनों दल इस तरह से बना रहे हैं चुनाव की रणनीति