MP News: मध्य प्रदेश में इंवेस्टर समिट को लेकर तैयारी तेज, सीएम मोहन यादव खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
Ujjain News: सरकार की ओर से कम दामों पर उद्योगों के लिए नई जमीन की व्यवस्था करने के साथ-साथ कुछ विभागों की ओर से सब्सिडी की घोषणा भी हो सकती है. उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है.
MP Investor Summit: मध्य प्रदेश में इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस इन्वेस्टर समिट में होने वाले बड़े निवेश से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे. इन्वेस्टर समिट को लेकर खास तौर पर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है.
धार्मिक नगरी उज्जैन में विक्रम व्यापार मेला, विक्रम उत्सव के साथ-साथ मध्य प्रदेश की आर्थिक गति को तेज रफ्तार से दौड़ाने के लिए इन्वेस्टर्स समिट भी की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद इन्वेस्टर समिट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश से जुड़े आसपास के प्रदेश के उद्योगपतियों को बुलाया गया है. यहां पर अपार संभावना को प्रदर्शित करने के लिए भी सरकार अपनी ओर से काफी कोशिश कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि उज्जैन में आयोजित इन्वेस्टर समिट में हस्ताक्षर होने वाले एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) से रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध होंगे.
मध्य प्रदेश सरकार ले सकती है नए उद्योगों को लेकर फैसले
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार इन्वेस्टर समिट को लेकर नए उद्योगों का मध्य प्रदेश में स्वागत करने के लिए कई नए फैसले भी ले सकती है. सरकार की ओर से कम दामों पर उद्योगों के लिए नई जमीन की व्यवस्था करने के साथ-साथ कुछ विभागों की ओर से सब्सिडी की घोषणा भी हो सकती है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं देश के बड़े उद्योगपतियों को उज्जैन आमंत्रित कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के पहले औद्योगिक विकास पर फोकस
विधानसभा चुनाव 2023 में रोजगार का मुद्दा कांग्रेस ने खूब बनाया लोकसभा चुनाव के पहले इन्वेस्टर समिट के माध्यम से मध्य प्रदेश की सरकार रोजगार के नए आयाम को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई शहरों से उज्जैन की कनेक्टिविटी बेहद अच्छी हो गई है. इसके अलावा जल, बिजली और अन्य कई क्षेत्रों में नए उद्योग की दृष्टि से उज्जैन संभाग और आसपास का इलाका काफी मुनासिब है. सरकार की इन्वेस्टर समिट के जरिए पूरे मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को पंख लगने वाले है.
ये भी पढ़ें: MP: वीरेन्द्र सिंह राठौर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया