MP Politics: अपने पति और बच्चों को छोड़कर सरहद पार पाकिस्तान जाने वाली अंजू की वहां हो रही आवभगत के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक्शन में आ गए हैं.गृहमंत्री ने अंजू से संबंधी जाच पड़ताल के लिए एसबी (स्पेशल ब्रांच) को निर्देश दिए हैं. अंजू ग्वालियर की रहने वाली है. उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी में हुई थी. अंजू के पिता धर्म परिवर्तन कर चुके हैं. 


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया को बताया कि अंजू की जिस तरह से पाकिस्तान में आवभगत हो रही है, उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह का जन्म होता है.इसलिए मैंने एसबी (स्पेशल ब्रांच) को निर्देशित किया है कि सूक्ष्मता से परीक्षण करें कि कही ये इंटरनेशनल षड्यंत्र तो नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर यह कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश है तो इसे उन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अच्छी तरह से जांच-पड़ताल की जाए.
 
ग्वालियर की रहने वाली है अंजू
बता दें ग्वालियर निवासी अंजू राजस्थान के भिवाड़ी स्थित अपने ससुराल से पति-बच्चों को छोडक़र पाकिस्तान चली गई है. पाकिस्तान में अंजू ने नसरुल्लाह नामक युवक के साथ शादी भी रचा ली है.इधर पाकिस्तान में अंजू को महंगे-महंगे उपहार मिल रहे हैं. एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने उसे जमीन आदि चीजें उपहार में दी हैं. पाकिस्तान में अंजू को मिल रहे उपहार के बाद अब भारतीय एजेंसियों की जांच धर्मांतरण पर घूम गई है.एजेंसियों का मानना है कि अंजू को धर्मांतरण की जांच का मोहरा बनाया गया है.


दुबई का कनेक्शन 
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा अंजू के मोबाइल की डिटेल निकाली है. कॉल डिटेल में पाकिस्मान के खैबरपख्तूनख्वा के नसरुल्लाह के अलावा दुबई के कॉन्टेक्ट नंबर भी मिले हैं.जांच एजेंरियों द्वारा इसी बात की पड़ताल की जा रही है कि अंजू के तार दुबई से कैसे जुड़े. बता दें कि अंजू से पहले उसके पिता गया प्रसाद थॉमस ने भी धर्म परिवर्तन किया था.ग्रामीणों का कहना है कि धर्म बदलनपे के बाद गया प्रसाद दूसरों को भी धर्म बदलने के लिए उकसाते हैं.इसके लिए वे अपनी माली हालत सुधरने का भी दावा करते हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले निर्देशों के बाद अब एसबी इस दिशा में जांच पड़ताल करेगी.


ये भी पढ़ें


MP Weather Update: जून और जुलाई में मूसलाधार बारिश, फिर भी एमपी के 10 जिले प्यासे, अभी भी बरसात का इंतजार