MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों के लिए यह काम की खबर है. उनको दिसंबर माह में भी सप्ताह में दो दिन की छुट्टी मिलती रहेगी. राज्य में फाइव-डे वीक (Five Day Week) की अवधि 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस हिसाब से दिसंबर में कुल 9 अवकाश मिलेंगे. हालांकि, इसके अलावा साल के आखिरी महीने में उन्हें और कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं मिलेगी. क्रिसमस का पर्व रविवार को होने के कारण सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को एक छुट्टी का नुकसान भी हो रहा है.
31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है फाइव-डे वीक
दरअसल, फाइव-डे वीक (Five Day Week) की अवधि पूर्व में 30 जून 2022 तक थी, लेकिन उसे बाद में मध्य प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया था. कोरोना संक्रमण के दौरान मध्य प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था लागू की थी. इस व्यवस्था में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य के सरकारी कार्यालय में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) ही काम-काज होता है. इसी तरह केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में भी सिर्फ शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा.
दिसंबर की छुट्टियों की लिस्ट
- 3 दिसंबर- शनिवार साप्ताहिक अवकाश
- 4 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश
- 10 दिसंबर- शनिवार साप्ताहिक अवकाश
- 11 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश
- 17 दिसंबर- शनिवार साप्ताहिक अवकाश
- 18 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश
- 24 दिसंबर- शनिवार साप्ताहिक अवकाश
- 25 दिसंबर- रविवार/क्रिसमस पर्व अवकाश
- 31 दिसंबर- शनिवार साप्ताहिक अवकाश
MP Pension Scheme: नए साल पर शिवराज सरकार का तोहफा, पेंशनर्स के लिए 5% बढ़ा महंगाई भत्ता