Bhopal News: बेरोजगारों की पदयात्रा से अलर्ट हुई शिवराज सरकार, शिक्षक भर्ती के लिए जारी की नई गाइडलाइन
मध्य प्रदेश में सैकड़ों बेरोजगारों युवाओं ने इंदौर से भोपाल तक पदयात्रा की थी. जिसके बाद से मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई. जिसके बाद सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.
MP News: बीते दिनों से रोजगार की आस में इंदौर से भोपाल तक सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने पदयात्रा निकाली थी. इन युवाओं को राजधानी भोपाल में राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया और इन बेरोजगारों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे भारी हंगामा मचा था. बैरोजगार युवाओं द्वारा किए गए इस प्रदर्शन से मध्य प्रदेश की सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. अगले साल विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 18 हजार पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जानी है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा काउंसलिंग के लिए गाइडलाइन जारी की है. शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कराया गया था.अब भर्ती के लिए एक बार फिर से काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.
MP: भिंड में पंचायत उपाध्यक्ष की करतूत, BJP जिला अध्यक्ष के बैनर पर किया पेशाब, वीडियो वायरल
ऑनलाइन देखी जा सकती है दस्तावेजों की सूची
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिए निर्देशिका में शैक्षणिक और व्यावसायिक अर्हताएं, आयु, सीमा, आरक्षण का प्रावधान, परिवीक्षा अवधि और वेतन, चयन सूची तैयार करने की प्रक्रिया, अभ्यर्थियों के लिए प्रक्रिया शुल्क, भर्ती प्रक्रिया के चरण और प्राथमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट जारी की है. विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश ऑनलाइन पर इन दस्तावेजों की सूची देखी जा सकती है.
बेरोजगारों की पदयात्रा का असर
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया थमी हुई थी, बेरोजगार युवा ओवर एज हो रहे हैं. इससे नाराज युवाओं ने दो अक्टूबर को इंदौर से भोपाल तक की पदयात्रा की शुरुआत की थी. पदयात्रा का आलम यह था कि यह यात्रा जिस शहर गांव से गुजरती जा रही थी इसका काफिला तेजी से बढ रहा था. बीते दिनों यह यात्रा राजधानी भोपाल पहुंची, जहां राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें रोक दिया. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था इस यात्रा का असर यह रहा कि अब सरकार अलर्ट पर आई और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई है.